Viral Video: ससुर से इनाम में मिली भैंस पर अरशद नदीम ने दी मजेदार प्रतिक्रिया, हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए लोग, देखिए
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 16, 2024 13:55 IST2024-08-16T13:54:31+5:302024-08-16T13:55:51+5:30
Viral Video: ससुर से उपहार में भैंस मिलने के सवाल पर नदीम ने ऐसा मजेदार जवाब दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब लोग नदीम के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ भी कर रहे हैं।

पाकिस्तान के ओलंपपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम
Viral Video: पाकिस्तान के ओलंपपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम अब व्यस्त शख्सियत बन चुके हैं। जबसे अरशद नदीम पेरिस से वापस आए हैं तबसे मीडिया उनके पीछे इंटरव्यू के लिए दौड़ रहा है और पूरे पाकिस्तान से उन पर इनामों का बारिश भी हो रही है। पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने की उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए नदीम से ससुर ने उन्हें एक असामान्य उपहार दिया। अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज़ ने घोषणा की कि वह अपने दामाद को तोहफे में भैंस देंगे।
दरअसल उनके समुदाय में, भैंस को उपहार में देना एक मूल्यवान और सम्मानजनक माना जाता है। जब इस उपहार के बारे में नदीम के ससुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह उपहार समुदाय की गहरी जड़ों वाली परंपराओं और नदीम के अपने ग्रामीण पालन-पोषण से मजबूत संबंधों को दर्शाता है। अब अरशद नदीम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ससुर से उपहार में भैंस मिलने के सवाल पर नदीम ने ऐसा मजेदार जवाब दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब लोग नदीम के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ भी कर रहे हैं।
दरअसल जब एक इंटरव्यू में नदीम से पूछा गया कि तोहफे में भैंस मिलने की खबर सुनकर आपको कैसा लगा तो नदीम ने कहा कि उन्हें लगा था कि ससुर कम से कम 4-5 एकड़ जमीन देंगे। इस दौरान नदीम की पत्नी आयशा भी उनके साथ थीं। पत्नी आयशा से बात करते हुए नदीम ने इस तोहफे पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की। उन्होंने हंसते हुए कहा, "उन्हें मुझे 5-6 एकड़ जमीन देनी चाहिए थी, लेकिन भैंस भी ठीक है। उपर वाले की कृपा से वह इतने अमीर भी हैं।"
Arshad Nadeem';s reaction on his father gifting him a buffalo after winning the Gold medal 😂😂😂
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 16, 2024
He wanted 5-6 acre plot from his father-in-law and not a buffalo. Man, he's so simple 😭❤️ #Paris2024pic.twitter.com/EzRv68GyAl
नदीम के इस मजेदार जवाब पर इंटरव्यू ले रहे पत्रकार भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। जब यह इंटरव्यू प्रसारित किया गया तो मिनटों में ही ये हिस्सा वायरल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाज, जो अपने चार बेटों और तीन बेटियों के साथ एक गांव में रहते हैं, ने बताया कि उन्होंने नदीम को सम्मान और परंपरा के प्रतीक के रूप में भैंस दी। उनके दामाद और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम अपनी अंतरराष्ट्रीय ख्याति के बावजूद, पंजाब के खानेवाल में अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहते हैं। नदीम और आयशा के तीन बच्चे हैं- दो बेटे और एक बेटी।