वीडियो: 62 हजार शराब के बोतलों को लाइन में लगाकर पुलिस ने चलवा दिया रोड रोलर, 2 करोड़ के मदिरा मिनटों में हो गई नष्ट

By आजाद खान | Published: July 27, 2022 02:59 PM2022-07-27T14:59:33+5:302022-07-27T15:05:53+5:30

बताया जा रहा है कि जिन शराबों को नष्ट किया गया है, उनमें विदेशी शराब, देशी शराब और बीयर के बोतलें शामिल है। इनकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है।

viral Video ap Police started road roller putting 62 thousand liquor bottles line worth 2 crores destroyed minutes 822 cases | वीडियो: 62 हजार शराब के बोतलों को लाइन में लगाकर पुलिस ने चलवा दिया रोड रोलर, 2 करोड़ के मदिरा मिनटों में हो गई नष्ट

वीडियो: 62 हजार शराब के बोतलों को लाइन में लगाकर पुलिस ने चलवा दिया रोड रोलर, 2 करोड़ के मदिरा मिनटों में हो गई नष्ट

Highlightsआंध्र प्रदेश के आबकारी विभाग ने 62 हजार के शराब को नष्ट किया है। इन शराब की बोलतों की कीमत दो करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने पिछले दो सालों में कुल 822 मामलों के जरिए इन शराब को जब्त किया था।

अमरावती:आंध्र प्रदेश के आबकारी विभाग ने 62 हजार शराब (Liquor) की बोतलों को रोड रोलर से नष्ट किया है। इस कार्रवाई का बकायदा वीडियो भी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि नष्ट की गई शराब में विदेशी शराब, देशी शराब और बीयर की बोतले थी जिसे पुलिस ने अलग-अलग मामले में जब्त की थी। 

इन शराब की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। जब लोगों को पता चला की इलाके में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की बोलतों को नष्च किया जाएगा, तो लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई थी। यह प्रक्रिया मंगलवार को पूरी की गई थी। 

ऐसे हुआ शराब की बोतलें नष्ट

पुलिस द्वारा जब्त किए हुए शराब को नष्ट करने के लिए खुले रास्ते में सभी बोतलों को रखा गया था। इसके बाद रोड बनानी वाली रोड रोलर की मदद से उन बोतलों को नष्ट किया गया है। वीडियो में यह देखा गया है कि एक लाइन से शराब की बोतलें रखी हुई है और जब-जब रोड-रोलर उन पर चल रहा है, बोलतें टूटने की आवाजे आ रही है। 

इसके साथ शराब भी वहां पर बहते हुए देखा जा रहा है। शराब के बोतलों के करीब-करीब तीन लॉट बनाए गए है और थोड़ी थोड़ी जगह पर उन्हें रेखा गया है। इस तरीके से सारी बोतलों का नष्ट किया गया है। 

कौन सी शराब को नष्ट किया गया है

आपको बता दें कि जिन शराबों को नष्ट किया गया है, उन्हें पुलिस ने अलग-असग थानों में कुल 822 मामलों के जरिए जब्त किया था। पुलिस ने इन शराबों को करीब दो साल में जब्त किया है। इस पर बोलते हुए पुलिस आयुक्त कांथी राणा ने कहा, ''विभिन्न मात्राओं और विभिन्न ब्रांडों की 62,000 शराब की बोतलें नष्ट कर दिया गया है।''

शराब नष्ट करने की प्रक्रिया क्या है

एपी एक्साइज एक्ट के मुताबिक, दूसरे राज्यों से लाई गई शराब और ड्यूटी-पेड शराब के केवल तीन बोलत ही राज्य में लाने की इजाजत है। अगर कोई राज्य में तीन बोतल से ज्यादा शराब लाता है तो पुलिस उसे जब्त कर लेती है और यह वही शराब है जो इन लोगों से नष्ट की हुई रहती है। 

कोर्ट की इजाजत के बाद ही एक समिति बनाकर ऐसे शराबों को नष्ट किया जाता है और इस प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी भी होती है जिसे बाद में केस फाइल के साथ कोर्ट में पेश किया जाता है कि इन शराबों को सच में नष्ट किया गया है। 

Web Title: viral Video ap Police started road roller putting 62 thousand liquor bottles line worth 2 crores destroyed minutes 822 cases

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे