IPS अधिकारी ने गर्मी में ड्यूटी करते हुए पुलिसकर्मी की फोटो के साथ लिखी ये शानदार लाइनें, वायरल हुआ ट्वीट

By रजनीश | Published: June 4, 2019 12:19 PM2019-06-04T12:19:24+5:302019-06-04T12:19:24+5:30

पंकज ने एक पुलिसकर्मी की फोटो शेयर करते हुए तपती गर्मी में उसकी ड्यूटी और जज्बे के बारे में लिखा है। उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है...

Viral tweet of police while doing duty in summer | IPS अधिकारी ने गर्मी में ड्यूटी करते हुए पुलिसकर्मी की फोटो के साथ लिखी ये शानदार लाइनें, वायरल हुआ ट्वीट

पंकज नयन के ट्वीट से ली गई फाइल फोटो।

झुलसा देने वाली इस गर्मी से इंसान से लेकर बेजुबान जानवर तक सब बेहाल हैं। हर कोई इससे निपटने के नए-पुराने तरीकों को आजमाने में लगा हुआ है। इस तपन से बचने के लिए कोई आम पना पी रहा है तो कोई एसी का सहारा ले रहा है। इसी बीच एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें तेज धूप में खड़ा एक पुलिसकर्मी खुद के चेहरे पर पानी भरी बोतल उडेल रहा है।

ये ट्वीट पंकज नयन ने किया है। पंकज 2007 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं। अपने ट्वीटर बायो में इन्होंने इंजीनियर, एमबीए और एलएलबी भी लिख रखा है। वर्तमान में पंकज हरियाणा पुलिस में सिक्युरिटी एंड टेलीकॉम में एसपी हैं।

पंकज नयन का ट्वीट-

पंकज ने एक पुलिसकर्मी की फोटो शेयर करते हुए तपती गर्मी में उसकी ड्यूटी और जज्बे के बारे में लिखा है। पंकज ने लिखा कि जिस गर्मी में लोगों को एसी में भी राहत नहीं है उस तपती गर्मी में पुलिस ड्यूटी करती है। इसके बाद भी लोग पुलिस को कभी मामू तो कभी ठुल्ला क्या क्या नहीं कहते।

Web Title: Viral tweet of police while doing duty in summer

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे