नए साल की पूर्व संध्या पर हवाई अड्डे में घुसकर विमान चुरा ले गए चोर, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: January 7, 2021 02:59 PM2021-01-07T14:59:07+5:302021-01-07T15:08:55+5:30

नए साल की पूर्व संध्या पर एक हवाई जहाज और हवाई जहाज के हिस्सों को चोरी करने की नियत से चोर आधी रात से पहले ही हवाई अड्डे पर घुस गए थे।

Viral news: COTTONWOOD AIRPORT PLANE THEFT, know about this matter | नए साल की पूर्व संध्या पर हवाई अड्डे में घुसकर विमान चुरा ले गए चोर, जानें पूरा मामला

चोरी किए गए विमान का फोटो साझा करते हुए पुलिस ने इस बारे में जानकारी मांगी है (फोटो साभार: फेसबुक)

Highlightsहवाई जहाज के अलवा समान से भरे एक बॉक्स ट्रेलर को भी चोर अपने साथ लेकर गए हैं। पुलिस ने विमान का फोटो साझा कर जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है।

नई दिल्ली: एरिजोना शहर से एक आश्चर्यचकित करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां कॉटनवुड हवाई अड्डे पर कुछ चोर दीवार तोड़कर अंदर चले गए और इसके बाद नए साल की पूर्व संध्या पर उन्होंने एक विमान चुरा लिया। इसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चोर और हवाई जहाज की तलाश में लग गई।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने इस मामले में एक फेसबुक पोस्ट में सफाई दी है। पुलिस ने कहा कि चोरों ने नए साल की पूर्व संध्या पर एयरपोर्ट में प्रवेश किया और इसके बाद मुख्य गेट को खोलकर हवाई जहाज को चुराकर वहां से लेकर चले गए। 

विमानतळ मराठी बातम्या | Airport, Latest News & Live Updates in Marathi | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com

इसके साथ ही पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि हवाईअड्डे में प्रवेश करने के बाद एक हवाई जहाज के अलवा समान से भरे एक बॉक्स ट्रेलर को भी चोर अपने साथ लेकर गए हैं। इसमें हवाई जहाज का कई पुर्जे भी थे।

इस चोरी की घटना में 70,000 अमेरिकी डॉलर से लेकर 80,000 अमेरिकी डॉलर के बीच कुल नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। चोरी किए गए विमान की एक तस्वीर जारी की गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि यह एक लाल और सफेद कलर का छोटा विमान है।  इस विमान की टेल संख्या N153PR है।  

Image may contain: sky and outdoor

इस विमान से जुड़ी जानकारी को फेसबुक पर साझा करते हुए पुलिस ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को इस हवाई जहाज की चोरी के संबंध में कुछ पता चले तो वह तुरंत जानकारी देने की कृपा करें। यदि व्यक्ति अपनी पहचान छिपाए रखना चाहता है तो भी वह पुलिस तक जानकारी पहुंचा सकता है। पुलिस ने सूचना देने वाले को 450 डॉलर तक इनाम देने की घोषणा की है। 

Web Title: Viral news: COTTONWOOD AIRPORT PLANE THEFT, know about this matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे