सोशल मीडिया पर वायरल बच्चे ने सिखाया, खुशियां हमारे आस पास ही होती है, जरूरत होती है बस उन्हें ढूंढने की

By वैशाली कुमारी | Published: October 9, 2021 09:58 PM2021-10-09T21:58:12+5:302021-10-09T22:03:07+5:30

सोशल मीडिया पर आजकल  31 सेकंड के एक वीडियो की चर्चा है। इस छोटे से वीडियो क्लिप में कुछ बच्चे पार्क में खेलते दिख रहे हैं।

Viral child on social media taught that happiness is all around us, we just need to find them | सोशल मीडिया पर वायरल बच्चे ने सिखाया, खुशियां हमारे आस पास ही होती है, जरूरत होती है बस उन्हें ढूंढने की

सोशल मीडिया पर वायरल बच्चे ने सिखाया, खुशियां हमारे आस पास ही होती है, जरूरत होती है बस उन्हें ढूंढने की

Highlightsसोशल मीडिया पर आजकल  31 सेकंड के एक वीडियो की चर्चा हैवीडियो को ढेर सारे लाइक मिल रहे हैं और लोग इसपर बढ़िया कैप्शन लगाकर शेयर भी कर रहे हैं

मन के हारे हार है मन के जीते जीत, ठीक इसी प्रकार खुश होना या दुखी होना भी हमारे मन के ऊपर निर्भर करता है। हम जिंदगी में खुशी की तलाश में रहते हैं जबकि खुशियां तो हमारे आस पास ही होती है, बस जरूरत होती है तो उन्हें तलाशने की। चलिए आपको एक ऐसे ही बच्चे से मिलवाते हैं जिसने ये साबित कर दिया कि इंसान चाहे तो अपनी कमियों का रोना छोड़कर खुश रह सकता है।

आपके पास अगर कार नहीं है तो या तो आप उसका गम मनाइए या फिर पहले से मौजूद अपनी बाइक से ही खुश हो जाइए। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि खुशियां और गम दोनों हमारे ऊपर निर्भर करते हैं। चलिए अब खबर पर आते हैं, खेल अकेले नहीं खेले जाते, उनके लिए साथी की जरूरत पड़ती है।  लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां भी आती हैं जब हम खेल के मैदान में अकेले पड़ जाते हैं। ऐसे में तो मैदान छोड़कर घर जाने का ऑप्शन होता है, या फिर किसी साथ में खेलने वाले को तलाशने का। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस बच्चे के वीडियो ने बता दिया कि कभी-कभार आपको अपनी खुशियों का इंतजाम खुद करना पड़ता है। थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन अंत में सब सेट हो जाता है।

सोशल मीडिया पर आजकल  31 सेकंड के एक वीडियो की चर्चा है। इस छोटे से वीडियो क्लिप में कुछ बच्चे पार्क में खेलते दिख रहे हैं। उनके से कुछ  समूह बनाकर अपने पसंदीदा झूले झूल रहे हैं, लेकिन उनके बीच एक ऐसा बच्चा भी रहा है, जो सी-सॉ झूला झूलना चाहता है। अकेले होने के कारण उसके लिए यह थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि सॉ-सो को दो लोग साथ में झूलते हैं। हालांकि, बच्चा जुगाड़ बैठाते हुए किसी तरह झूले की एक साइड बड़ा सा पत्थर रखता है, और दूसरी तरफ खुद बैठ जाता है। फिर क्या, वह झूलना शुरू कर देता है जिसकी खुशी उसके चेहरे पर साफ नजर आ रही है।

वीडियो को ढेर सारे लाइक मिल रहे हैं और लोग इसपर बढ़िया कैप्शन लगाकर शेयर भी कर रहे हैं। कुल मिलाकर इस बच्चे ने बता दिया कि खुशियां हमारे आस पास ही होती है, जरूरत है तो बस उन्हें ढूंढने की।

Web Title: Viral child on social media taught that happiness is all around us, we just need to find them

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे