मध्य प्रदेश : तेरहवीं के भोज में शामिल हुए थे सैंकड़ों लोग, पुलिस को लग गई खबर, फिर जो हुआ वो...

By दीप्ती कुमारी | Published: May 21, 2021 12:38 PM2021-05-21T12:38:29+5:302021-05-21T12:38:29+5:30

मध्यप्रदेश के भिंड जिला में एक शख्स में अपनी मां के निधन पर तेरहवीं के भोज में 500 लोगों को भोजन के लिए बुलाया था लेकिन इस बात की भनक पुलिस को लग गई ।

violation of corona restrictions 500 people had gathered at the banquet bhind police arrived then guest run to save their lives | मध्य प्रदेश : तेरहवीं के भोज में शामिल हुए थे सैंकड़ों लोग, पुलिस को लग गई खबर, फिर जो हुआ वो...

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमध्यप्रदेश के भिंड में तेरहवीं के भोज में शामिल हुए थे सैंकड़ों लोगकोरोना नियमों को ताक पर रखकर किया गया था आयोजनपुलिस के पहुंचते ही खाना-पीना छोड़कर भागे लोग

भोपाल :  कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है । आलम यह है कि कोरोना अब गांव में भी तेजी से फैल रहा है लेकिन फिर भी कोरोना के कहर से भी लोग डर नहीं रहे हैं । सोशल डिस्टेंसिंग  जैसे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं ।

अब एमपी के भिंड जिला में  एक ऐसा ही  मामला प्रकाश में आया है, जहां एक शख्स ने अपनी मां के निधन के बाद तेरहवीं के भोज में सैकड़ों लोगों को भोज का न्योता दिया था ।

तेरहवीं के  भोज में भारी भीड़ जमा होने की खबर पुलिस को लग गई । फिर क्या था पुलिस अपने दल बल को लेकर आरोपी शख्स के घर पहुंच गई लेकिन पुलिस की गाड़ी आती देख लोग खाना-पीना छोड़कर भागे । कोई छत से कूद गया तो कोई गाड़ी छोड़कर भाग निकला ।

शिकायत पर पहुंची थी पुलिस

एमपी पुलिस के अनुसार भिंड जिला के नयागांव थाना क्षेत्र में हुलारपुरा गांव में यह आयोजन हो रहा था । यहां एक शख्स ने अपनी मां की तेरहवीं कार्यक्रम में 500 से ज्यादा लोगों को भोज के लिए न्योता  दिया था । इस बात की शिकायत किसी ने भिंड पुलिस से कर दी और पुलिस ने तेरहवीं के भोज में छापा मारा । वहां उस वक्त मेहमानों की भारी भीड़ इकट्ठा थी लेकिन पुलिस को आते देख कर भोजन कर रहे हैं लोग भागे ।

मामले में पुलिस ने आयोजक, हलवाई और टेंट हाउस संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है । भिंड डीएसपी मोती लाल कुशवाहा ने बताया कि नयागांव थाना क्षेत्र के गुलाबपुरा गांव में तुलिराम बघेल की मां के निधन पर भोज का आयोजन हो रहा था । इसमें 500 से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित थी लेकिन जब पुलिस छापा मारने पहुंची तो भोजन कर रहे हैं लोग मौके पर भाग निकले ।
 

Web Title: violation of corona restrictions 500 people had gathered at the banquet bhind police arrived then guest run to save their lives

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे