'सुना है राम, कृष्ण, अल्लाह, जीसस एक ही हैं....', बक्सर विजेंदर सिंह के ट्वीट पर जफर सैफी ने दिया बेतुका जवाब, फिर ट्विटर अकाउंट हुआ गायब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2022 01:09 PM2022-04-19T13:09:16+5:302022-04-19T13:13:56+5:30

बॉक्सर और ओलंपिक मेडल विजेता विजेंदर सिंह के ट्वीट पर एक यूजर की टिप्पणी का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। हालांकि इस पर टिप्पणी करने वाले जफर सैफी का ट्विटर हैंडल अब मौजूद नहीं है।ष

vijender singh tweet on hindu muslim and zafar saifi comment on post screenshot goes viral on social media | 'सुना है राम, कृष्ण, अल्लाह, जीसस एक ही हैं....', बक्सर विजेंदर सिंह के ट्वीट पर जफर सैफी ने दिया बेतुका जवाब, फिर ट्विटर अकाउंट हुआ गायब

विजेंदर सिंह का ट्वीट हुआ वायरल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉक्सर विजेंदर सिंह के एक ट्वीट और उस पर एक यूजर के जवाब का स्क्रिनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विजेंदर हाल में देश में कुछ जगहों पर हुए सांप्रदायिक तनाव का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। इसी के जवाब में जफर सैफी नाम का एक यूजर भी टिप्पणी करता है।

हालांकि सैफी का ट्विटर अकाउंट अब मौजूद नहीं दिखा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर सैफी की बेतुकी टिप्पणी का स्क्रिनशॉट वायरल हो रहा है।

दरअसल ट्वीट में विजेंदर सिंह जहां सभी धर्मों के एक सामन होने की बात कर रहे हैं वहीं, सैफी सभी धर्मों में अंतर की बात कर रहा है। विजेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'सुना है राम कृष्ण अल्लाह नानक बुद्ध महावीर जीसस एक ही हैं पर कुछ लोग इन्हें अलग अलग करने पर लगे हुए है।'

जफर सैफी के ट्विटर हैंडल को देखने पर अब ये मैसेज लिखा नजर आ रहा है।

बता दें कि विजेंदर कई मौकों पर भाजपा की नीतियों की आलोचना करते नजर आए हैं। वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह पिछले साल कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन को समर्थन देने भी पहुंचे थे और अपना खेल रत्न पुरस्कार वापस लौटाने की घोषणा की थी। 

इसी साल विजेंदर सिंह ने केंद्र सरकार के बजट पर भी तंज कसा था। विजेंदर ने ट्वीट कर लिखा था, 'भाई चुपचाप मान लेना कि बजट अच्छा है, वरना 2000 करोड़ विज्ञापन में ये बताने के लिए खर्च कर दिया जाएगा की बजट बहुत अच्छा है।'

Web Title: vijender singh tweet on hindu muslim and zafar saifi comment on post screenshot goes viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे