गुस्साई पालतू हथिनी ने अपने 55 वर्षीय महावत को सूंड से नीचे गिराकर पैर से कुचलकर मार डाला, दक्षिणा में मिले केले नहीं दिया था, देखें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 21, 2022 20:50 IST2022-09-21T20:49:50+5:302022-09-21T20:50:28+5:30
बंडोल के थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बुधवार को बताया कि इन दिनों बाहर के कुछ लोग हथिनी लेकर घूम रहे हैं और गांव-गांव जाकर लोगों से दक्षिणा मांग रहे हैं।

हथिनी ने गुस्से में आकर सूंड से भरत को दबोचा और नीचे पटक कर पैर से कुचल दिया।
सिवनीः केला न देने को लेकर गुस्साई एक पालतू हथिनी ने अपने 55 वर्षीय महावत को सूंड से नीचे गिराकर पैर से कुचलकर मार डाला। घटना मंगलवार को सिवनी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बंडोल थाना अंतर्गत राहीवाड़ा गांव के पास हुई।
बंडोल के थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बुधवार को बताया कि इन दिनों बाहर के कुछ लोग हथिनी लेकर घूम रहे हैं और गांव-गांव जाकर लोगों से दक्षिणा मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि बंडोल से राहीवाड़ा गांव की ओर जाते समय दमोह निवासी महावत भरत वासुदेव (55) हथिनी पर बैठा था।
Video: Not Fed Bananas, Angry Elephant Kills Handler In Madhya Pradesh https://t.co/czHPu9FRgHpic.twitter.com/pTURHmhobG
— NDTV News feed (@ndtvfeed) September 21, 2022
इसी बीच वहां से केला लेकर जा रहे ट्रक चालक ने ट्रक रोका और हथिनी को खिलाने के लिए कुछकेले दिए लेकिन महावत ने उन्हें अपने पास रख लिया। उन्होंने बताया कि इससे हथिनी ने गुस्से में आकर सूंड से भरत को दबोचा और नीचे पटक कर पैर से कुचल दिया। भरत को किसी तरह बचाकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
समूह के लोगों ने बताया कि हथिनी का नाम हीरा है और उसकी उम्र करीब 20 साल है। उनका कहना है कि लेकिन वह इतने गुस्से में आकर किसी की जान ले लेगी यह सोचा नहीं था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई कर रही है।