VIDEO: फेयरवेल पार्टी में 'आशिकी 2' पर टीचर और छात्र का डांस हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स की आई सुनामी

By आकाश चौरसिया | Published: May 26, 2024 11:21 AM2024-05-26T11:21:48+5:302024-05-26T11:49:07+5:30

VIDEO Dance of teacher and student Aashiqui 2 farewell party went viral tsunami of users social media | VIDEO: फेयरवेल पार्टी में 'आशिकी 2' पर टीचर और छात्र का डांस हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स की आई सुनामी

फोटो क्रेडिट- (इंस्टाग्राम)

Highlightsछात्र और टीचर का रोमांटिक डांस हुआ वायरलजिसने देखा उसने लाइक और कमेंट कियादोनों के इस डांस को अब तक करीब 14 मिलियन यूजर देख चुके हैं

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर छात्र और टीचर के एक साथ डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर तनीशा इस्लाम नाम की यूजर ने शेयर किया, जहां दिख रहा है कि महिला टीचर नीली साड़ी में बॉलीवुड के रोमांटिक सॉन्ग 'तुम ही हो' पर अपने एक छात्र के साथ डांस करती हुई दिखी। इस दौरान दोनों गाने में ऐसा खोए कि बिना किसी लाज और शर्म के सभी हदें पार कर दी।

गौरतलब है कि 'तुम ही हो' गाने को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया और जो यह गाना फिल्म 'आशिकी 2' में फिलमाया गया था। हालांकि, इसी गाने पर फेयरवेल पार्टी में टीचर और छात्र ने रोमांटिक डांस किया और अब जो देख रहा वो ही इनका फैन हो गया। क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइक्स, कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। बता दें कि फेयरवेल पार्टी छात्रों के दूसरी क्लास में जाने के लिए होती है। 

अभी तक इस वीडियो को करीब 14 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर देख चुके हैं, इस पर करीब 8 लाख यूजर ने पसंद भी किया और करीब 11 हजार लोगों ने कमेंट किया। वीडियो को इसी तरह 9 लाख लोगों को शेयर किया, जिस समय यह आर्टिकल पब्लिकेशन हुआ। 

सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले यूजर्स के कमेंट की बाढ़ सी आ गई है। हालांकि कुछ यूजर ने कमेंट कर इस बात की आलोचना की और इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, टीचर को इस तरह से डांस करने पर जरा सी भी शर्म नहीं आई। 

एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस तरह की सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड न करें। यूजर ने लिखा, 'कृपया इस तरह का वीडियो अपलोड न करें।' दूसरी ओर एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस बात पर जोर दिया कि नेटिजन्स को इसमें ज्यादा नहीं पढ़ना चाहिए और लिखा, "यहां तक ​​कि मैंने भी विदाई के दौरान डांस किया। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।" 

कई यूजर्स ने इस वीडियो को 'हर छात्र का सपना' करार दिया है। इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं ने 'यह छात्र बहुत भाग्यशाली है', 'हर छात्र का सपना', 'अभी भी हमारे लिए एक सपना', और बहुत कुछ जैसी टिप्पणियां साझा कीं।

Web Title: VIDEO Dance of teacher and student Aashiqui 2 farewell party went viral tsunami of users social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे