VIDEO: बुरे सपने में तब्दील हुआ बर्थडे का जश्न, केक में लगी कैंडल की आग से फटा बलून, महिला झुलसी

By रुस्तम राणा | Updated: February 22, 2025 18:04 IST2025-02-22T18:04:35+5:302025-02-22T18:04:35+5:30

वायरल वीडियो में एक महिला का जन्मदिन का जश्न एक बुरे सपने में बदल गया जब एक गुब्बारा फट गया, जिससे उसका चेहरा जल गया।

VIDEO: Birthday celebration turns into a nightmare, balloon bursts due to fire from candle on cake, woman gets burnt | VIDEO: बुरे सपने में तब्दील हुआ बर्थडे का जश्न, केक में लगी कैंडल की आग से फटा बलून, महिला झुलसी

VIDEO: बुरे सपने में तब्दील हुआ बर्थडे का जश्न, केक में लगी कैंडल की आग से फटा बलून, महिला झुलसी

VIRAL VIDEO: जन्मदिन पर मोमबत्तियाँ बुझाना एक आम परंपरा है। लेकिन, क्या होगा अगर ठीक उसी समय आपके चेहरे पर गुब्बारा फूट जाए? एक महिला का जन्मदिन का जश्न एक बुरे सपने में बदल गया जब एक गुब्बारा फट गया, जिससे उसका चेहरा जल गया। कथित तौर पर गैस से भरा गुब्बारा महिला के जन्मदिन के केक पर रखी मोमबत्ती से आग पकड़ लेने के बाद आग की लपटों में घिर गया। घटना के बाद महिला जोर से चिल्लाने लगी, वह अप्रत्याशित दुर्घटना से भयभीत नजर आ रही थी।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कई नेटिज़न्स इस 'डरावनी' घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बहुत डरावना, चेहरा जलने का खतरा है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे जीवन भर गुब्बारों से डर लगता रहेगा।" वहीं एक तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "जब मैं बच्चा था, तो मुझे एक सामान्य गुब्बारा मिला था। मुझे याद है कि मेरी पलकें जल गई थीं।"


Web Title: VIDEO: Birthday celebration turns into a nightmare, balloon bursts due to fire from candle on cake, woman gets burnt

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे