Agra Truck Bike Accident Video: बचाओ-बचाओ!, ट्रक ने बाइक सवारों को डेढ़ किमी तक घसीटा?, चालकों से मदद मांगते रहे, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2024 13:27 IST2024-12-24T13:26:34+5:302024-12-24T13:27:33+5:30

Video Agra:ट्रक के अगले हिस्से में अपनी मोटरसाइकिल सहित फंसे दो युवक पास से गुजर रहे वाहन चालकों से मदद मांग रहे हैं।

Video 2 Man scream beg stop truck drags one and a half kilometers in Agra Kept asking help from drivers watch video dragged bike | Agra Truck Bike Accident Video: बचाओ-बचाओ!, ट्रक ने बाइक सवारों को डेढ़ किमी तक घसीटा?, चालकों से मदद मांगते रहे, देखें वीडियो

file photo

Highlightsपुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।फंसकर डेढ़ किमी तक घिसटते रहे।

Video Agra: आगरा के छत्ता इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवक ट्रक से टक्कर लगने के बाद अपने वाहन सहित उसमें फंसकर डेढ़ किमी तक घिसटते रहे। कुछ राहगीरों ने ट्रक को जबरन रुकवाकर दोनों नौजवानों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक ट्रक के अगले हिस्से में अपनी मोटरसाइकिल सहित फंसे दो युवक पास से गुजर रहे वाहन चालकों से मदद मांग रहे हैं।


आगरा में छत्ता थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया, "यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे आगरा के वाटरवर्क्स चौराहे पर हुई। चालक ने कैंटर- ट्रक रोकने के बजाय उसकी गति बढ़ा दी और दोनों युवकों को करीब 300 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बाद में स्थानीय लोगों ने चालक से जबरन वाहन रुकवाकर युवकों को बचाया।"

उन्होंने बताया, "युवकों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत स्थिर है। युवक आगरा के रहने वाले हैं। घटना के बाद कैंटर ट्रक चालक को गिरफ्तार और कैंटर को जब्त कर लिया गया है।" 

Web Title: Video 2 Man scream beg stop truck drags one and a half kilometers in Agra Kept asking help from drivers watch video dragged bike

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे