वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने पीएम मोदी को दिया चैलेंज, सोशल मीडिया में हुआ वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 7, 2019 14:01 IST2019-05-07T14:01:01+5:302019-05-07T14:01:01+5:30
बता दें कि पूरे कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने के कारण पीएम मोदी विरोधियों के निशाने पर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कई बार अलग-अलग मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू दिया है।

वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने पीएम मोदी को अपने साथ इंटरव्यू करने की चुनौती दी है।
वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने पीएम मोदी को अपने साथ इंटरव्यू करने की चुनौती दी है। दरअसल, पीएम मोदी ने ट्विटर कांग्रेस पार्टी को एक चैलेंज किया है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए लिखा, "बोफोर्स में पूर्व पीएम को लेकर, दिल्ली-पंजाब में सिखों के नरसंहार और भोपाल गैस त्रासदी के मुद्दे पर चुनाव लड़िए। क्या चुनौती स्वीकार है।"
My open challenge to Congress.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2019
Fight elections in the name of the former PM associated with Bofors in:
Delhi and Punjab, where innocent Sikhs were butchered in his reign.
Bhopal, where he helped Warren Anderson flee after the infamous Gas Tragedy.
Challenge accepted? pic.twitter.com/CstT0VyITd
पीएम मोदी के ट्वीट को को री-ट्वीट करते हुए वाजपेयी ने लिखा, साहेब एक इंटरव्यू हो जाए...। वाजपेयी लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं।
वाजपेयी का ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। अभी तक दो हजार लोगों ने इसे री-ट्वीट और पांच हजार लोगों ने लाइक किया है।
साहेब एक इंटरव्यू हो जाए....
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) May 7, 2019
बोफ़ोर्स v/s राफ़ेल
1984 v/s 2002
इमरजेन्सी v/s लोकतंत्रहरण
सीबीआई तोता v/s सीबीआई बाज़
गंगा कार्य योजना v/s नमामी गंगे
स्वदेशी v/s विदेशी निवेश
देशभक्ति v/s लूट से मस्ती
मनमोहन इक्नामिक्स v/s मोदी अर्थनीति
क्रोनी कैपटलिज्म v/s अंबानी-अडानी प्रेम https://t.co/MUksrk6V52
बता दें कि पूरे कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने के कारण पीएम मोदी विरोधियों के निशाने पर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कई बार अलग-अलग मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू दिया है।