Vande Bharat Express: आखिर क्यों वंदे भारत एक्सप्रेस के शौचालय में शख्स घंटों तक बंद रहा, शौचालय का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, वजह सुन होंगे दंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2023 13:54 IST2023-06-26T13:53:26+5:302023-06-26T13:54:18+5:30

Vande Bharat Express: ट्रेन के शोरनूर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। टीवी चैनल पर दिखाए गए घटना के फुटेज के अनुसार, लाल धारीदार टी-शर्ट पहने उस व्यक्ति को जब शौचालय से बाहर निकाला गया तो वह डरा हुआ लग रहा था।

Vande Bharat Express After all why person remained locked toilet Vande Bharat Express broke toilet door and came out you will be shocked hear reason | Vande Bharat Express: आखिर क्यों वंदे भारत एक्सप्रेस के शौचालय में शख्स घंटों तक बंद रहा, शौचालय का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, वजह सुन होंगे दंग

file photo

Highlightsफुटेज में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी स्टेशन पर उससे पूछताछ करते हुए दिखे।शौचालय में घुस गया और खुद को उसमें बंद कर लिया। आरपीएफ और अन्य अधिकारियों के कहने के बावजूद वह शौचालय से बाहर नहीं निकला।

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को एक अजीबोगरीब घटनाक्रम में एक व्यक्ति केरल के कासरगोड जिले में ट्रेन में सवार हुआ और शौचालय के भीतर खुद को बंद कर लिया। यह व्यक्ति शौचालय से बाहर निकलने को ही राजी नहीं था। हालांकि उसे बाद में जबरन बाहर निकाला गया। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के यहां शोरनूर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। टीवी चैनल पर दिखाए गए घटना के फुटेज के अनुसार, लाल धारीदार टी-शर्ट पहने उस व्यक्ति को जब शौचालय से बाहर निकाला गया तो वह डरा हुआ लग रहा था।

बाद के फुटेज में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी स्टेशन पर उससे पूछताछ करते हुए दिखे। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि शुरू में उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह महाराष्ट्र से है और हिंदी में बात कर रहा था, लेकिन बाद में उसने कहा कि वह कासरगोड से है। व्यक्ति की पहचान अभी तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी है। अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति के पास टिकट भी नहीं था।

अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने आरपीएफ को यह भी बताया कि कोई उसका पीछा कर रहा था और उनसे बचने की कोशिश करते हुए वह शौचालय में घुस गया और खुद को उसमें बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि जब ट्रेन कन्नूर और कोझिकोड स्टेशन पर रुकी तो आरपीएफ और अन्य अधिकारियों के कहने के बावजूद वह शौचालय से बाहर नहीं निकला।

Web Title: Vande Bharat Express After all why person remained locked toilet Vande Bharat Express broke toilet door and came out you will be shocked hear reason

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे