Uttarakhand Police: महादेव मंदिर में व्यक्ति को पड़ा दिल का दौरा, सीपीआर देकर हेड कांस्टेबल ने बचाई जान, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: November 18, 2023 12:22 PM2023-11-18T12:22:23+5:302023-11-18T12:37:00+5:30

Uttarakhand Police: उत्तराखंड के डीजीपी आईपीएस अशोक कुमार ने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक 2 मिनट 11 सेकंड की एक वीडियो पोस्ट कर हेड कांस्टेबल जय प्रकाश को शाबाशी दी है। जय प्रकाश ने एक व्यक्ति को सही समय पर सीपीआर देकर उसकी जान बचाई है।

Uttarakhand Police Head constable JAY PRAKASH saved a person life giving CPR | Uttarakhand Police: महादेव मंदिर में व्यक्ति को पड़ा दिल का दौरा, सीपीआर देकर हेड कांस्टेबल ने बचाई जान, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsउत्तराखंड के डीजीपी ने 2 मिनट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की डीजीपी अशोक कुमार ने हेड कांस्टेबल जय प्रकाश को दी शाबाशी जय प्रकाश ने सीपीआर देकर बचाई एक व्यक्ति की जान

Uttarakhand Policeउत्तराखंड के डीजीपी आईपीएस अशोक कुमार ने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक 2 मिनट 11 सेकंड की एक वीडियो पोस्ट कर हेड कांस्टेबल जय प्रकाश को शाबाशी दी है। जय प्रकाश ने एक व्यक्ति को सही समय पर सीपीआर देकर उसकी जान बचाई है। डीजीपी ने पोस्ट कर कहा कि पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल जयप्रकाश की सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बच गई।

उन्होंने लिखा कि सिद्धपीठ मंजूघोष महादेव मंदिर कांडा देहलचोरी के श्रीनगर मेले में आये एक व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। मेले में ड्यूटी पर मौजूद जयप्रकाश ने जैसे ही उस व्यक्ति को नीचे गिरा हुआ देखा, उसकी मदद को दौड़ पड़ा। इस दौरान उन्होंने सीपीआर देकर व्यक्ति की जान बचा ली। मालुम हो कि इस तरह के साहसी कार्य को डीजीपी सराहते हुए कई बार देखें गए हैं। वह अकसर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों की सराहना करते हैं।

वीडियो पर लोग कर रहे हैं तारीफ

डीजीपी के द्वारा किए गए पोस्ट पर लोगों के कमेंट भी आने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा कार्य किया। दूसरे ने हेड कांस्टेबल के कार्य के लिए उन्हें जय हिंद लिखा। इस वीडियो को 1500 से ज्यादा लोगों ने अभी देखा है और 16 ज्यादा रिपोस्ट और कमेंट आ रहे हैं। 

क्या होता सीपीआर

सीपीआर एक इमरजेंसी लाइफ सेवर प्रक्रिया है जब किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ जाता है तो इस प्रक्रिया को अपनाकार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। दिल का दौरा पड़ने के दौरान दिल का धड़कना बंद होजाता है। इस दौरान सीपीआर देने से ब्लड फ्लो को एक्टिव करने में मदद मिलती है। डॉक्टरों के अनुसार, अगर कार्डियक अरेस्ट के दौरान बीते दो मिनट के भीतर व्यक्ति को सीपीआर दे दिया जाए तो उसके बचने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

Web Title: Uttarakhand Police Head constable JAY PRAKASH saved a person life giving CPR

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे