बरेली तहसील में दो होमगार्डों ने चौकीदार को पीटा, मुक्का-लात से किया वार, बर्बरता का वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: May 15, 2024 11:43 IST2024-05-15T11:41:54+5:302024-05-15T11:43:42+5:30

Bareilly Viral Video: तहसील के बाहर दो होमगार्डों की शख्स की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

uttar pradesh Bareilly tehsil two home guards beat up the watchman punched and kicked him video of the brutality goes viral | बरेली तहसील में दो होमगार्डों ने चौकीदार को पीटा, मुक्का-लात से किया वार, बर्बरता का वीडियो वायरल

बरेली तहसील में दो होमगार्डों ने चौकीदार को पीटा, मुक्का-लात से किया वार, बर्बरता का वीडियो वायरल

Bareilly Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों के चलते कई बार आलोचनाओं का सामना करती है। अक्सर सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के जवान की कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। एक बार फिर यूपी की खाकी की शर्मनाक हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो बरेली का है जहां दो होमगार्ड मिलकर एक चौकीदार को बुरी तरह से पीट रहे हैं। बेरहमी से दोनों होमगार्ड शख्स को लातों, थप्पड़ों, राइफल से मार रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना बरेली तहसील के बार हुई है। ऑनलाइन सामने आए घटना के एक वीडियो के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर पीड़ित से कहा, "आप सरकार से मुफ्त राशन लेते हैं और वोट भी नहीं देते हैं।" होम गार्ड की पहचान वीर बहादुर और रामपाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, तहसील में जमीन की फर्द निकलवाले के लिए चौकीदार वहां आया था लेकिन होमगार्डों के साथ उसकी बहस हो गई। दोनों की बीच बहस बढ़ी तो देखते ही देखते होमगार्डों ने शख्स के साथ मार-पीट शुरू कर दी। 

अमर उजाला की खबर के मुताबिक, बहोरनगला गांव के निवासी अनुसूचित जाति के वीरेंद्र कुमार नवाबगंज थाना क्षेत्र में चौकीदार की नौकरी करते हैं। मंगलवार, 14 मई को वह अपनी जमीन के काम से तहसील गए थे। मगर वहां तैनात गार्डों ने उनके साथ मारपीट की। 

बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद यूजर्स के बीच आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए यूपी पुलिस से संज्ञान लेने को कहा। कई यूजर्स ने वीडियो में कमेंट करते हुए यूपी पुलिस पर सवाल खड़े किए।मामले को बढ़ता देख खुद बरेली पुलिस ने इस पर ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी। बरेली पुलिस ने आश्वासन दिया कि वह मामले में उचित कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह आरोपी होमगार्डों के खिलाफ जांच कर रही हैं और मामले में पीड़ित को न्याय मिलेगा।  

Web Title: uttar pradesh Bareilly tehsil two home guards beat up the watchman punched and kicked him video of the brutality goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे