अमेरिका: अपनी शादी में आधा इंच दाढ़ी बढ़ाना चाहता था सिख पुलिसकर्मी, न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने नहीं दी इजाजत-रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: July 29, 2023 03:46 PM2023-07-29T15:46:33+5:302023-07-29T15:55:31+5:30

वहीं इस पूरे मामले की न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने पुष्टि तो की है लेकिन इस पर कुछ भी बयान देने से इंकार कर दिया है।

usa Sikh policeman wanted grow half inch beard marriage New York State Police did not allowed | अमेरिका: अपनी शादी में आधा इंच दाढ़ी बढ़ाना चाहता था सिख पुलिसकर्मी, न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने नहीं दी इजाजत-रिपोर्ट

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:New_york_police_department_minicar.jpg)

Highlightsन्यूयॉर्क स्टेट पुलिस पर सिख पुलिसकर्मी को दाढ़ी न बढ़ाने देने का आरोप लगा है। बता दें कि सिख पुलिस वाला अपनी शादी के लिए दाढ़ी बढ़ाने की इजाजत मांगी थी। उधर पुलिस प्रवक्ता डीना कोहेन ने कहा है कि विभाग दाढ़ी नीति पर काम कर रही है।

वॉशिंगटन डीसी: न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस पर यह आरोप लगा है कि उन लोगों ने एक सिख कर्मचारी को उसकी दाढ़ी बढ़ाने से रोका है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क के कानून के अनुसार अगर कोई अपने धर्म संबंधी नियमों को पालन करना चाहता है तो उसे ऐसा करने की इजाजत है। 

लेकिन इसके बावजूद भी एक सिख कर्मी को उसकी शादी के लिए उसे आधा इंच दाढ़ी बढ़ाने की इजाजत नहीं दी गई थी। हालांकि इस पूरे विवाद की न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने पुष्टि को की है लेकिन न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस के प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस में बतौर पुलिस तैनात चरणजोत तिवाना ने साल 2022 में अपनी शादी के लिए आधा इंच दाढ़ी बढ़ाने की मांग की थी। ऐसे में न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने तिवाना के इस मांग को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इससे मानने से इंकार कर दिया था। बता दें कि सिख समुदाय में पुरुषों को पगड़ी पहनने और दाढ़ी न कटवाने की मान्यता है।

असल में न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस की एक नियम है कि संध में काम करने वाले पुलिस वालों के छोटे बाल होंगे और उनकी दाढ़ी नहीं होगी। ऐसे में तिवाना की यह मांग संघ के नियम से टकरा रही थी इस कारण उसे अपनी शादी के लिए दाढ़ी नहीं बढ़ाने की इजाजत दी गई थी। 

न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस की क्या रही प्रतिक्रिया

एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से ही संघ ने कहा है कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों सहित सभी न्यूयॉर्क वासियों को अपने धर्म का पालन करते समय स्टाफ को किसी भी तरह के रोक-टोक से मुक्त कर देना चाहिए। 

मामले में बोलते हुए पुलिस प्रवक्ता डीना कोहेन ने कहा है कि विभाग अपने रैंकों के बीच विविधता और समावेशन को महत्व देता है और उचित  प्रक्रिया में जुड़ा हुआ है। इस पूरे विवाद पर डीना ने यह भी कहा है कि विभाग पगड़ी वाले नीति पर काम कर रही है। 
 

Web Title: usa Sikh policeman wanted grow half inch beard marriage New York State Police did not allowed

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे