यूपीः विधानसभा के बाहर महिला ने क्यों पढ़ी नमाज, तस्वीर वायरल होने पर जानें क्या कहा?

By अनिल शर्मा | Published: March 29, 2023 10:00 AM2023-03-29T10:00:37+5:302023-03-29T10:28:12+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, उज्मा परवीन ने नमाज विधानसभा के बाहर और बाबूभवन के पास चबूतरे पर पढ़नी पढ़ी। उन्होंने कहा कि मैं बॉर्डर पर अपने देश के लिए लड़ने जाती वहां भी नमाज का वक्त होता तो मैं नमाज जरूर पड़ती। 

UP Why did Sayyad Uzma Parveen offer Namaz outside the assembly know what she said | यूपीः विधानसभा के बाहर महिला ने क्यों पढ़ी नमाज, तस्वीर वायरल होने पर जानें क्या कहा?

यूपीः विधानसभा के बाहर महिला ने क्यों पढ़ी नमाज, तस्वीर वायरल होने पर जानें क्या कहा?

Highlightsयूपी विस के बाहर महिला के नमाज पढ़ने की मंगलवार तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।नमाज पढ़ने वाली महिला सामाजिक कार्यकर्ता और एआइएमआइएम की नेता सय्यद उज्मा परवीन थीं।उन्होंने कहा, मकसद किसी धर्म को चोट पहुंचाना या विवाद करना नहीं मैं रोजे से थी और मेरी असर की नमाज कजा हो रही थी।

लखनऊः यूपी विधानसभा के बाहर एक महिला के नमाज पढ़ने की मंगलवार तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। वहीं यूपी पुलिस भी हरकत में आ गई। दरअसल वह तस्वीर सामाजिक कार्यकर्ता और आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) की नेता सय्यद उज्मा परवीन की थी जिसे उन्होंने अपने ट्विटर खाते से साझा किया था।

तस्वीर साझा करते हुए परवीन ने लिखा कि लखनऊ विधानसभा के सामने असर की नमाज अदा की जो यह कहते हैं हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरजमीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे। हमारा देश आजाद है इसीलिए मुझे आजादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है।

परवीन के यह तस्वीर साझा करने के बाद देखते-देखते सुर्खियों में आ गई। सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो  उज्मा परवीन ने एक पोस्ट लिखा अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मकसद किसी धर्म को चोट पहुंचाना या विवाद करना नहीं मैं रोजे से थी और मेरी असर की नमाज कजा हो रही थी। मैंने नमाज अदा की मेरे हिंदुस्तान की सर जमीन आजाद है इसलिए मैंने अपनी नमाज अदा की। परवीन ने कहा कि मैं बॉर्डर पर अपने देश के लिए लड़ने जाती वहां भी नमाज का वक्त होता तो मैं नमाज जरूर पड़ती। 

 परवीन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कर कोई गुनाह नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उज्मा परवीन ने नमाज विधानसभा के बाहर और बाबूभवन के पास चबूतरे पर पढ़नी पढ़ी। उधर, लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने तस्वीर को लेकर मंगलवार बयान दिया कि फोटो कब की है, किस जगह और किस परिस्थिति में ऐसा किया गया, ये जांच का विषय है। जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

 

 

 

Web Title: UP Why did Sayyad Uzma Parveen offer Namaz outside the assembly know what she said

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे