UP Viral Video: नशे में धुत्त शख्स ने लड़की से की छेड़छाड़, राह चलते पीछे से दबोचा; सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना
By अंजली चौहान | Updated: May 17, 2024 15:43 IST2024-05-17T15:35:08+5:302024-05-17T15:43:16+5:30
UP Viral Video: वीडियो में लड़की से छेड़छाड़ करते दिख रहे शख्स को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

UP Viral Video: नशे में धुत्त शख्स ने लड़की से की छेड़छाड़, राह चलते पीछे से दबोचा; सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना
UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ यूजर्स में आक्रोश फैल गया। दरअसल, वीडियो में एक शख्स राह चलती लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। इस दौरान लड़की खुद को बचाने की कोशिश करती हैं और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। आवाज सुन आरोपी वहां से भाग जाता है लेकिन लड़की बुरी तरह से डरी-सहमी दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मंगलवार शाम करीब 8 बजे का है। घटना कानपुर के रावतपुर में एक शराब की दुकान के पास हुई जहां एक शराबी ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की।
This is horrifying; her screams and fear shake you to the core. Hopefully, the police will catch this person and provide this girl with the care and support she needs. https://t.co/1rBhch1ZAIpic.twitter.com/ByGMokopsP
— Haidar Naqvi🇮🇳 (@haidarpur) May 17, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पास की शराब की दुकान से सब्जी खरीदकर घर जा रही लड़की के पास वह आदमी पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ की। जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। कुछ राहगीरों को अपनी ओर आता देख वह व्यक्ति मौके से भाग गया। घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
आरोपी की तलाश जारी
गौरतलब है कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके की डीसीपी मौके पर पहुंची और घटना की फुटेज अपने कब्जे में ले ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और फिलहाल फुटेज के आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है। वीडियो में लड़की से छेड़छाड़ करते दिख रहे शख्स को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।