यूपी: दूल्हे को ससुराल से मिला बुलडोजर, ससुर ने कहा, "कार तो दरवाजे पर खड़ी रहती, इससे चार पैसे की कमाई तो होगी"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 18, 2022 16:49 IST2022-12-18T16:44:07+5:302022-12-18T16:49:58+5:30
यूपी के हमीरपुर के सौंखर गांव के रहने वाले योगेंद्र प्रजापति की शादी में उसके ससुराल वालों ने बतौर शादी का उपहार बुलडोजर भेंट किया है।

ट्विटर से साभार
कानपुर: भारत के मध्यमवर्गीय परिवारों में होने वाली शादी-विवाह में अक्सर कार या मोटरबाइक देने का चलन आम माना जाता है। लेकिन यूपी के हमीरपुर जिले में बीते शुक्रवार को संपन्न हुई एक शादी में दूल्हे को ससुराल पक्ष की ओर से जो गिफ्ट मिला, उसकी हर ओर चर्चा हो रही है। ससुराल वालों ने दूल्हे को वह वाहन गिफ्ट किया, जिसे योगी सरकार के दौरान अपराध करने वालों के खिलाफ बतौर हथियार इस्तेमाल किया गया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं बुलडोजर की।
समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक हमीरपुर के सौंखर गांव के रहने वाले योगेंद्र प्रजापति उर्फ योगी की शादी जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के देवगांव के रहने वाली नेहा के साथ हुई। इस शादी में दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे योगेंद्र प्रजापति को बतौर शादी के उपहार बुलडोजर भेंट किया है।
इस संबंध में दुल्हन नेहा के पिता परशुराम प्रजापति ने कहा कि उन्होंने अपने आशीर्वाद स्वरूप अपने दामाद योगेंद्र प्रजापति को बुलडोजर दिया है ताकि उसके जरिये उनकी बेटी का परिवार दो पैसे का उपार्जन कर सके। उन्होंने कहा कि गांव-देहात में कई तरह के काम होते हैं और उनमें बुलडोजर की बहुत ज्यादा डिमांड होती है। इस कारण हमने तय किया कि बेटी के ससुराल वालों को बुलडोजर देंगे ताकि उनकी आय में और भी वृद्धि हो।
उन्होंने कहा, “मैं जिस योगेंद्र प्रजापति के साथ अपनी बेटी नेहा की शादी की है, वो नौसेना में कार्यरत हैं और देशसेवा की खातिर हमेशा बाहर रहते हैं। इसलिए मैंने उन्हें शादी में कार या कोई अन्य वाहन देने की बजाय बुलडोजर देने के बारे में सोचा क्योंकि दामाद तो घर पर रहते नहीं हैं, अगर कार देता तो वह हमेशा दरवाजे पर खड़ी रहती लेकिन बुलडोजर तो दरवाजे पर खड़ा नहीं रहेगा। उसके कारण मेरी बेटी और ससुराल वालों को दो पैसे की कमाई जरूर होगी। इस कारण मैंने बुलडोजर दिया है।"
जानकारी के मुताबित जब शुक्रवार को योगेंद्र और नेहा की शादी हो रही थी तो मौरिज लॉन में खड़ा बुलडोजर एक अलग ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। लोगों के बीच शादी से ज्यादा शादी में दिये जा रहे बुलडोजर की चर्चा हो रही थी। हालांकि इस संबंध में दूल्हे पक्ष की ओर से कहा कि वे दहेज के खिलाफ हैं और उन्होंने योगेंद्र की पत्नी नेहा के परिवार वालों से कभी भी दहेज नहीं मांगा था लेकिन दुल्हन के पिता ने बतौर आशीर्वाद इस बुलडोजर को हमें दिया है।
नेहा के पिता परशुराम प्रजापति ने भी दहेज जैसी स्थित को स्पष्ट करते हुए कहा, "मेरी नवविवाहिता बेटी नेहा इस समय यूपीएससी की तैयारी कर रही है। हम उम्मीद करते हैं कि वो परीक्षा में सफल होगी लेकिन अगर वो यूपीएससी में सफल नहीं होती है तो कम से कम हमारे द्वारा दिया गया बुलडोजर उसकी वित्तीय सहायता करेगा और आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।"
विवाह में बुलडोजर मिलने के बाद दूल्हे योगी ने कहा, "यह बुलडोजर जैसे ही मेरे घर पहुंचा, कई लोगों की ओर से इसकी बुकिंग के लिए कॉल आने शुरू हो गये हैं और पाइपलाइन खुदाई संबंधी एक कार्य के लिए विवाह में मिले बुलडोजर की पहली बुकिंग भी हो चुकी है।