UP: कई महीनों से बारिश नहीं हुई तो एक शख्स ने इंद्र देवता के खिलाफ कर दी शिकायत, आवश्यक कार्रवाई की मांग की

By आजाद खान | Updated: July 18, 2022 09:13 IST2022-07-18T08:57:59+5:302022-07-18T09:13:59+5:30

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने इसके जांच के आदेश दे दिए है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सीआरओ जय यादव द्वारा किया जा रहा है।

up gonda district man sumit kumar yadav complaint about lord indra not making rain for months seeks action against god viral news | UP: कई महीनों से बारिश नहीं हुई तो एक शख्स ने इंद्र देवता के खिलाफ कर दी शिकायत, आवश्यक कार्रवाई की मांग की

फोटो सोर्स: Wikipedia CC/ANI

Highlightsगोंडा जिले की करनैलगंज तहसील में इंद्रदेव के खिलाफ शिकायत की गई है। यह शिकायत एक शख्स द्वारा दी गई है। इंद्रदेव पर आरोप है कि वह इलाके में कई महीनों से बारिश नहीं कर रहे है।

लखनऊ: गोंडा जिले की करनैलगंज तहसील में एक शख्स ने बारिश के देवता इंद्रदेव के खिलाफ शिकायत की है। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार का है जब बारिश न होने से परेशान होकर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने इंद्रदेव के खिलाफ ही करनैलगंज के तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंप दिया था। गौर करने वाले बात यह है कि इस शख्स की शिकायत को तहसीलदार आगे की कार्रवाई के लिए इसे अग्रसारित भी कर दिया है। उस शख्स का शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ था। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि यह मामला विकास खंड कटरा बाजार के कौड़िया थाना क्षेत्र का है। यहां के झाला निवासी सुमित कुमार यादव ने एसडीएम हीरालाल को एक शिकायत पत्र दिया था जिसमें इलाके में पानी नहीं होने के पीछे इंद्रदेव को कसूरवार ठहराया है। इलाके में बारिश नहीं होने के कारण जो भी परेशानियां हो रही है, सुमित ने उन सब के पीछे इंद्रदेव को जिम्मेदार ठहराया है और इसलिए उन पर कार्रवाई के लिए निवेदन किया है। 

सुमित के शिकायत को करनैलगंज के तहसीलदार ने भी कथित तौर अपनी मोहर लगाकर आगे की कार्रवाई की बात कह दी है। तहसीलदार के इस कदम के लिए उनकी आलोचना भी हो रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि अधिकारी ऐसे ही बिना पढ़े शिकायतों को अग्रसारित कर देते हैं। सुमित ने समाधान दिवस पर यह शिकायत की है। 

सुमित ने क्या लिखा शिकायत में

इलाके में बारिश नहीं होने के कारण सुमित बहुत परेशान था। ऐसे में सुमित ने शिकायत करने के लिए एक शिकायत पत्र लिखा और कहा, 'विगत कई माह से पानी नहीं गिर रहा है। जिससे जनमानस बहुत ही परेशान है। जीव-जंतुओं और खेती पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। जिससे घर में रह रही औरतें और छोटे बच्चे काफी ज्यादा परेशान हैं। अतः निवेदन है कि आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें।' 

जिलाधिकारी हुए एक्टीव, सीआरओ ने शुरू की जांच

खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने इसे काफी गंभीरता से लिया है और इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सीआरओ जय यादव को चुना है जो आगे की जांच करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह करनैलगंज तहसील पहुंच गए है और इसकी जांच शुरू कर दी है।
 

Web Title: up gonda district man sumit kumar yadav complaint about lord indra not making rain for months seeks action against god viral news

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे