बलरामपुरः बिहार की रहने वाली बंदी माया देवी ने बच्चे को जन्म दिया, जेल प्रशासन ने फूलों की सजावट और लोक गीतों के साथ मनायी छठी का उत्सव, जानिए

By भाषा | Published: August 28, 2022 02:55 PM2022-08-28T14:55:41+5:302022-08-28T14:57:24+5:30

उत्तर प्रदेशः जेल में महिलाओं के बैरक को फूलों से सजाया गया, लोक गीत गाये गए, लोगों ने जच्चा-बच्चा को पालना, खिलौने और कपड़े आदि उपहार में दिए।

up Balrampur bihar prisoner Maya Devi gave birth child jail administration celebrated flower decorations and folk songs festival of Chhathi | बलरामपुरः बिहार की रहने वाली बंदी माया देवी ने बच्चे को जन्म दिया, जेल प्रशासन ने फूलों की सजावट और लोक गीतों के साथ मनायी छठी का उत्सव, जानिए

19 अगस्त को जेल के मेडिकल अफसर रत्नासेन की देखरेख में जेल के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया।

Highlightsजेल के कर्मचारियों ने गर्भावस्था के दौरान पूरी देखभाल की। अपने गर्भावस्था और प्रसव को लेकर चिंतित थी, लेकिन अभी बहुत खुश है। जच्चा-बच्चा को घर जैसा माहौल देने के लिए शुक्रवार की शाम छठी की पूजा की गई।

बलरामपुरः जिला जेल में एक बंदी ने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी छठी जेल प्रशासन ने फूलों की सजावट और लोक गीतों के साथ मनायी। जेल अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि बिहार की रहने वाली बंदी माया देवी को जब जेल लाया गया, वह गर्भवती थीं।

जेल के कर्मचारियों ने गर्भावस्था के दौरान उनकी पूरी देखभाल की। देवी ने 19 अगस्त को जेल के मेडिकल अफसर रत्नासेन की देखरेख में जेल के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। अधिकारी ने बताया कि जच्चा-बच्चा को घर जैसा माहौल देने के लिए शुक्रवार की शाम छठी की पूजा की गई।

जेल में महिलाओं के बैरक को फूलों से सजाया गया, लोक गीत गाये गए, लोगों ने जच्चा-बच्चा को पालना, खिलौने और कपड़े आदि उपहार में दिए। देवी ने कहा कि उसे कभी नहीं लगा था कि जेल में उसकी इतनी देखभाल होगी, वह अपने गर्भावस्था और प्रसव को लेकर चिंतित थी, लेकिन अभी बहुत खुश है। 

Web Title: up Balrampur bihar prisoner Maya Devi gave birth child jail administration celebrated flower decorations and folk songs festival of Chhathi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे