तुर्किये भूकंपः छह साल की बच्ची को मलबे से सुरक्षित निकाला, एनडीआरएफ दल ने किया कमाल, अमित शाह ने शेयर किया वीडियो, करेंगे सलाम...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2023 09:11 PM2023-02-09T21:11:33+5:302023-02-09T21:12:33+5:30

तुर्किये भूकंपः वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है, ‘‘इस प्राकृतिक आपदा में तुर्किये के साथ हैं। भारत का एनडीआरएफ जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चला रहा है। भारतीय दल ने आज गंजियातेप के नूरादागी से छह साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाला।’’

Türkiye Proud our NDRF rescue operations Team IND-11 saved life six-year old girl Beren in Gaziantep city amit shsh share video see viral | तुर्किये भूकंपः छह साल की बच्ची को मलबे से सुरक्षित निकाला, एनडीआरएफ दल ने किया कमाल, अमित शाह ने शेयर किया वीडियो, करेंगे सलाम...

एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा मोचन बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Highlightsअमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे एनडीआरएफ पर गर्व है। आईएनडी-11 ने गंजियातेप शहर में छह साल की लड़की बेरेन की जान बचायी।एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा मोचन बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

तुर्किये भूकंपः भूकंप प्रभावित तुर्किये में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने गंजियातेप में मलबे से छह साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ ने बचाव अभियानों के लिए तुर्किये में तीन दल भेजे हैं।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बच्ची को सुरक्षित निकाले जाने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है, ‘‘इस प्राकृतिक आपदा में तुर्किये के साथ हैं। भारत का एनडीआरएफ जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चला रहा है। भारतीय दल ने आज गंजियातेप के नूरादागी से छह साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाला।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे एनडीआरएफ पर गर्व है। तुर्किये में बचाव अभियान में टीम आईएनडी-11 ने गंजियातेप शहर में छह साल की लड़की बेरेन की जान बचायी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा मोचन बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भारत ने तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद दोनों देशों की मदद के लिए ‘‘ऑपरेशन दोस्त’’ शुरू किया है। दोनों देशों में इस भूकंप से 19,300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ कंक्रीट के मलबे तथा अन्य ढांचे को तोड़ने के लिए चिप और मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है तथा उसके पास गहरायी तक जाने वाले रडार हैं जो किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन जैसी मंद आवाज को भी पकड़ लेते हैं। 

Web Title: Türkiye Proud our NDRF rescue operations Team IND-11 saved life six-year old girl Beren in Gaziantep city amit shsh share video see viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे