यहां हनुमान मंदिर में 8 सालों से है ये बंदर, भक्तों को देता है आशीर्वाद

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 28, 2019 04:28 PM2019-01-28T16:28:20+5:302019-01-28T16:28:20+5:30

लोग रामू को बजरंगबली का रूप समझते हैं। उसकी पूजा होती है। रामू भी पिछले 8 सालों से सदैव भक्तों के बीच नजर आता है। जो भी कोई शख्स उसके पास जाता है, रामू उसके सिर पर अपना हाथ रख देता है। 

This monkey blesses devotees in Hanuman temple | यहां हनुमान मंदिर में 8 सालों से है ये बंदर, भक्तों को देता है आशीर्वाद

यहां हनुमान मंदिर में 8 सालों से है ये बंदर, भक्तों को देता है आशीर्वाद

हिंदू धर्म में वानर को भगवान हनुमान का रूप माना जाता है। राजस्थान के अजमेर में एक हनुमान मंदिर है, जहां रामू नाम का एक बंदर है। ये बंदर यहां पूजनीय है। लोग जब मंदिर आते हैं, तो रामू से आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। उनका मानना है कि सिर पर रामू के हाथ का स्पर्श उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति करवाता है।

लोग रामू को बजरंगबली का रूप समझते हैं। उसकी पूजा होती है। रामू भी पिछले 8 सालों से सदैव भक्तों के बीच नजर आता है। जो भी कोई शख्स उसके पास जाता है, रामू उसके सिर पर अपना हाथ रख देता है। 

इस मंदिर में जब हनुमान चालीसा का पाठ होता है, तो रामू उसे बेहद गौर से सुनता है। आरती के दौरान वह खुद घंटी भी बजाता है। साथ ही भजन के वक्त भक्ति में झूमने लगता है। भक्त रामू को जब प्रसाद चढ़ाते हैं, तो वह उसे बेहद शौक से खाता है।

मंदिर के चौकीदार ओंकार सिंह ने बताया कि 8 साल पहले रामू जब मंदिर आया, तो बेहद बीमार था। यहां रामू की देखभाल की गई, तब से ओंकार और रामू के बीच पक्की दोस्ती हो गई। रामू मंदिर में आने वाले किसी भी भक्त को परेशान नहीं करता है।

Web Title: This monkey blesses devotees in Hanuman temple

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे