शख्स ने शेखी बघारते हुए कहा- "जहाज के साथ एयर होस्टेस को भी खरीद लूंगा', सीआईएसएफ ने उतार दिया जहाज से नीचे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 7, 2023 01:28 PM2023-09-07T13:28:50+5:302023-09-07T13:34:17+5:30

असम के सिलचर हवाई अड्डे पर एक शख्स द्वारा हवाई जहाज में अभद्रता करने पर सीआईएसएफ ने उसे जहाज से नीचे उतार दिया ।

The man boasted and said, "I will buy the air hostess along with the plane", CISF took him down from the plane | शख्स ने शेखी बघारते हुए कहा- "जहाज के साथ एयर होस्टेस को भी खरीद लूंगा', सीआईएसएफ ने उतार दिया जहाज से नीचे

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअसम के सिलचर हवाई अड्डे पर शख्स ने की हवाई जहाज में अभद्रता जहाज के कैप्टन की शिकायत पर सीआईएसएफ ने शख्स को फौरन जहाज से नीचे उतार दियाआरोप था कि शख्स ने दुर्व्यवहार किया और कहा कि जहाज के साथ एयर होस्टेस को भी खरीद लूंगा

गुवाहाटी: असम के सिलचर हवाई अड्डे पर बीते 5 सितंबर को एक शख्स द्वारा हवाई जहाज में अभद्रता के कारण विमाननतल की सुरक्षा में लगे हुए सीआईएसएफ ने जहाज के कैप्टन की शिकायत पर उसे जहाज से नीचे उतार दिया। इस संबंध में सिलचर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि बीते मंगलवार को सुजीत दास चौधरी नाम के एक यात्री को हवाई जहाज में अनियंत्रित व्यवहार के लिए कोलकाता जाने वाली उड़ान से नीते उतार दिया गया।

घटना के मामले में भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी पीके गोराई ने बताया, "सुजीत दास चौधरी मंगलवार को अनियंत्रित व्यवहार के लिए एलायंस एयर के एक विमान से नीचे उतारना पड़ा क्योंकि उसने उड़ान भरने के दौरान फोन पर बात न करने के मानक प्रोटोकॉल का उलंघन किया था।"

गोराई के अनुसार सुजीत चौधरी को चालक दल के सदस्यों द्वारा बार-बार अपना सेलफोन बंद करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने न केवल ऐसा करने से इनकार कर दिया, बल्कि चालक दल के सदस्यों के साथ बहस भी की और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे और कहने लगे कि जहाज के साथ एयर होस्टेस को भी खरीद लूंगा। 

बताया जा रहा है कि चौधरी के साथ यात्रा कर रहे कुछ सह-यात्री भी मामले में केबिन क्रू के साथ बहस में शामिल हो गए, जिससे विमान में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई, जबकि विमान पहले से ही टेक-ऑफ के मोड में था।

इस बीच जहाज के कप्तान ने हस्तक्षेप किया और चौधरी को उनके अनियंत्रित व्यवहार के लिए जहाज से उतारने का आदेश दिया। इसके बाद जहाज में फौरन सीआईएसएफ की एक टीम पहुंची और न केवल चौधरी बल्कि उनके साथ यात्रा कर रहे कम से कम 10 सह-यात्रियों को भी विमान से नीचे उतर दिया।

बताया जा रहा है कि इस घटना के कारण विमान की उड़ान में 29 मिनट की देरी हुई। एलायंस एयर की उड़ान, जो पहले दोपहर में 2:20 बजे सिलचर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी वो आकिरकार दोपहर 2:49 बजे रवाना हुई।

Web Title: The man boasted and said, "I will buy the air hostess along with the plane", CISF took him down from the plane

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे