VIDEO: पालतू कुत्ते की मौत से आहत बुजुर्ग ने बनवाया उसका मंदिर, कहा- बच्चे से भी ज्यादा प्यार करता था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2022 09:06 AM2022-04-05T09:06:57+5:302022-04-05T10:28:43+5:30

तमिलनाडु में शिवगंगा के 82 वर्षीय व्यक्ति मुथु ने यह मंदिर अपने पालतू कुत्ते टॉम की याद में मंदिर बनवाया। मुथु एक सरकारी कर्मचारी के पद थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं। उन्होंने शिवगंगा जिले के मनामदुरै के पास अपने कुत्ते की याद में यह मंदिर बनवाया है।

Tamil Nadu Pet dog tom died due to disease old man built his temple | VIDEO: पालतू कुत्ते की मौत से आहत बुजुर्ग ने बनवाया उसका मंदिर, कहा- बच्चे से भी ज्यादा प्यार करता था

VIDEO: पालतू कुत्ते की मौत से आहत बुजुर्ग ने बनवाया उसका मंदिर, कहा- बच्चे से भी ज्यादा प्यार करता था

Highlightsतमिलनाडु के 80 वर्षीय बुजुर्ग ने पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसका मंदिर बनवाया हैबुजुर्ग मुथु के मुताबिक उसके पालतू टॉम की पिछले साल बीमारी के कारण मौत हो गई

तमिलनाडुः कहत हैं कुत्ते काफी वफादार होते हैं। उनकी वफादारी के कर्ज तले इंसान दबा रहता है। इसके दुनिया में कई उदाहरण देखने-सुनने को मिल जाएंगे। हालांकि पालतू कुत्तों से इंसानी लगाव के किस्से कहानियां भी कम नहीं हैं। ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के शिवगंगा में देखने को मिला, जहां एक 82 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने पालतू से इतनी मोहब्बत करता था कि उसके मरने के बाद उसकी याद में मंदिर ही बनवा डाला। 

शिवगंगा के 82 वर्षीय व्यक्ति मुथु ने यह मंदिर अपने पालतू कुत्ते टॉम की याद में मंदिर बनवाया। मुथु एक सरकारी कर्मचारी के पद थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं। उन्होंने शिवगंगा जिले के मनामदुरै के पास अपने कुत्ते की याद में यह मंदिर बनवाया है। बकौल मुथु, ''मुझे अपने बच्चे से ज्यादा अपने कुत्ते से प्यार है। टॉम 2010 से मेरे साथ थे लेकिन 2021 में उनका निधन हो गया। मेरे दादा-दादी और पिता सभी कुत्ते से प्यार करते थे।"

 टॉम की पिछले साल बीमार के कारण मौत हो गई। उपचार के बावजूद भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और अंततः जनवरी 2021 में टॉम मुथु के परिवार से हमेशा के लिए दूर चला गया। टॉम के मरने के बाद मुथु का पूरा परिवार सदमे था। उसकी यादों को ताजा रखने के लिए मुथु ने अपने खेत में ही उसका एक मंदिर बनवा दिया। इसमें कुल 80 हजार खर्च हुए।

टॉम एक लैब्राडोर प्रजाति का कुत्ता था जो 11 साल पहले मुथु के परिवार का हिस्सा बना था। मुथु के भतीजे मनोज कुमार ने बताया कि इसे उसके भाई ने खरीदा था लेकिन जल्द ही इसे उसके चाचा (मुथु) को सौंप दिया। टॉम की मौत से पूरा परिवार ही दुखी है। मुथु का पूरा परिवार अब टॉम के मंदिर में उसके मनपसंद भोजन को अर्पित करता है और उसकी पूजा-अर्चना करता है। मंदिर में टॉम की प्रतिमा संगमरमर की लगी हुई है।

 

Web Title: Tamil Nadu Pet dog tom died due to disease old man built his temple

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे