तमिलनाडु के शख्स ने एक-एक रुपये के सिक्के देकर खरीदी 2.6 लाख की अपनी ड्रीम बाइक, शोरूम को पैसे गिनने में लगे 10 घंटे

By विनीत कुमार | Published: March 28, 2022 10:39 AM2022-03-28T10:39:12+5:302022-03-28T11:29:20+5:30

तमिलनाडु के सलेम में एक शख्स ने पाई-पाई जमाकर आखिरकार अपनी ड्रीम बाइक खरीद ली। इस शख्स ने एक-एक रुपये के सिक्कों का भुगतान कर 2.6 लाख रुपये की बाइक खरीदी।

Tamil Nadu man bought dream bike worth 2.6 lakhs by paying one rupee coin, took 10 hours for showroom to count money | तमिलनाडु के शख्स ने एक-एक रुपये के सिक्के देकर खरीदी 2.6 लाख की अपनी ड्रीम बाइक, शोरूम को पैसे गिनने में लगे 10 घंटे

शख्स ने एक-एक रुपये के सिक्के देकर खरीदी 2.6 लाख की अपनी ड्रीम बाइक (फाइल फोटो)

Highlightsतमिलनाडु के सलेम का दिलचस्प मामला, एक-एक रुपये के सिक्के में 2.6 लाख रुपये किया भुगतान।अपनी ड्रीम बाइक खरीदने के लिए शख्स पिछले तीन साल से ज्यादा समय से इन पैसों की बचत कर रहा था।

सलेम: तमिलनाडु के सलेम में एक शख्स ने एक-एक रुपये के सिक्के में 2.6 लाख रुपये का भुगतान कर शनिवार को अपनी ड्रीम बाइक खरीदी। दिलचस्प ये भी रहा कि शोरूम के कर्मचारियों को ये पैसे गिनने में करीब 10 घंटे लगे। शख्स इन पैसों को एक वैन में बोरे में भरकर लाया था।

तीन साल से अधिक समय से जमा कर रहा था पैसे

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 29 साल का वी बूपति पिछले तीन साल से अधिक समय से पैसे जमा कर रहा था ताकि वह बजार की डोमिनर 400 (Bajaj Dominar 400) बाइक को खरीद सके। बूपति बाइक खरीदने के लिए अपनी हर सेविंग को सिक्कों में बदल लेते थे। यहां तक कि मंदिरों, होटलों और चाय की दुकानों में भी नोटों को एक रुपये के सिक्कों में बदला।

शोरूम के मैनेजर महाविक्रांत ने बताया कि वे शुरू में केवल सिक्कों में पैसे लेने के इच्छुक नहीं थे पर वे बूपति को निराश भी नहीं करना चाहते थे। इसलिए वे इसके लिए तैयार हो गए।

महाविक्रांत ने बताया कि उन्होंने पहले बूपति से पूछा था कि 'बैंक 1 लाख की गिनती के लिए कमीशन के रूप में 140 रुपये चार्ज करेंगे। जब हम उन्हें एक रुपये के सिक्कों में 2.6 लाख देंगे, तो वे इसे कैसे स्वीकार करेंगे।' उन्होंने कहा, 'बूपति के हाई-एंड बाइक खरीदने के सपने को देखते हुए मैंने आखिरकार इसे स्वीकार कर लिया।'

चार दोस्तों, शोरूम के पांच कर्मचारियों ने गिने सिक्के

बूपति, उनके चार दोस्तों और शोरूम के पांच कर्मचारियों ने इन सिक्कों की गिनती की। आखिरकार शनिवार रात 9 बजे बूपति अपनी बाइक मिल सकी। बूपति एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं और शहर के अम्मापेट के गांधी मैदान इलाके में रहते हैं।

बूपति एक YouTuber भी हैं, जिन्होंने पिछले चार वर्षों में कई वीडियो पोस्ट किए हैं। बूपति ने कहा कि उन्होंने तीन साल पहले बाइक की कीमत के बारे में पूछताछ की थी और तब उन्हें बताया गया था कि यह 2 लाख रुपये की है।

बूपति ने कहा, 'उस समय मेरे पास इतना पैसा नहीं था। मैंने YouTube चैनल से कमाई के पैसे बचाने का फैसला किया। मैंने फिर हाल ही में बाइक की कीमत के बारे में पूछताछ की और पता चला कि यह अभी 2.6 लाख रुपये की है और मेरे पास इस बार इतनी राशि थी।'

Web Title: Tamil Nadu man bought dream bike worth 2.6 lakhs by paying one rupee coin, took 10 hours for showroom to count money

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tamil Nadu