जब ट्विटर यूजर ने कहा था, 'शीला दीक्षित की तरह एक दिन याद आओगी अम्मा', सुषमा स्वराज ने दिया था ये जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2019 12:33 IST2019-08-07T12:33:41+5:302019-08-07T12:33:41+5:30

सुषमा स्वराज का निधन: सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ। दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Sushma Swaraj responded to a troll who said 'you will be missed one day just like Sheila Dikshit' | जब ट्विटर यूजर ने कहा था, 'शीला दीक्षित की तरह एक दिन याद आओगी अम्मा', सुषमा स्वराज ने दिया था ये जवाब

जब ट्विटर यूजर ने कहा था, 'शीला दीक्षित की तरह एक दिन याद आओगी अम्मा', सुषमा स्वराज ने दिया था ये जवाब

Highlightsसुषमा स्वराज बीजेपी की एक ऐसी हस्ती थीं जिन्होंने न सिर्फ एक प्रखर वक्ता के रूप में अपनी छवि बनाई, बल्कि उन्हें 'जन मंत्री' कहा जाता था।सुषमा स्वराज 67 साल की थीं। वर्ष 2016 में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव-2019 लड़ने से इनकार कर दिया था।

सुषमा स्वराज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 67 वर्षीय सुषमा स्वराज का 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ। दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुषमा स्वराज एक ऐसी महिला नेता थीं, जो अपने हाजिरजवाब के लिये जानी जाती थीं। पिछले महीने जुलाई में ही इसका एक बेहतरीन उदारहण देखने को मिला था। जब सुषमा स्वराज को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा, ''शीला दीक्षित की तरह आप भी एक दिन याद आयेंगी अम्मा''। इस ट्वीट का संयम से जवाब देते हुये सुषमा ने लिखा था- 'इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद'। शीला दीक्षित का निधन 20 जुलाई 2019 को हुआ था। 

यूजर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उसकी जमकर आलोचना की गई थी। जिसके बाद उस शख्स ने अपना ट्वीट हटा दिया था। 


सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट 

अपने निधन से कुछ घंटे पहले सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।''

सुषमा स्वराज बीजेपी की एक ऐसी हस्ती थीं जिन्होंने न सिर्फ एक प्रखर वक्ता के रूप में अपनी छवि बनाई, बल्कि उन्हें 'जन मंत्री' कहा जाता था। सुषमा स्वराज 67 साल की थीं। वर्ष 2016 में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव-2019 लड़ने से इनकार कर दिया था। इस बार वह मोदी सरकार का हिस्सा नहीं थीं। सुषमा के इस फैसले से उनके प्रशंसक दुखी थे तो कई उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं भी जता रहे थे। 

Web Title: Sushma Swaraj responded to a troll who said 'you will be missed one day just like Sheila Dikshit'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे