भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी से एक ट्विटर यूजर ने सवाल पूछा किय क्या बीजेपी दिल्ली में आने वाला चुनाव जीतेगी और पार्टी को कितने सीट मिलेंगे। ट्वीट का जवाब देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, बीजेपी हर दिन टुकड़-टुकड़े गैंग की वजह से जीत का मुकाम हासिल कर रही है। टुकड़े-टुकड़े गैंग नौटंकी को धन्यवाद। मुझे उम्मीद है बीजेपी 41 सीट जीतेगी।
दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में काटे की टक्कर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। हालांकि कुछ सर्वे में त्रिकोणीय मुकाबला आप, बीजेपी और कांग्रेस में भी बताई जा रही है।
'भारतीय नोटों पर माता लक्ष्मी का चित्र होना चाहिए', कुछ दिनों पहले अपने इस बयान को लेकर चर्चा में थे सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने इंडोनेशिया में नोटों पर भगवान गणेश की प्रतिमा छपी होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा था, ''मैं तो कहता हूं कि (भारतीय नोट) पर लक्ष्मी का चित्र होना चाहिए। गणपति विघ्नहर्ता हैं, लेकिन देश की करेंसी को सुधारने के लिए लक्ष्मी का चित्र हो सकता है और किसी को इसमें बुरा नहीं लगना चाहिए।'' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए नोटों पर लक्ष्मी जी की फोटो छापने के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही जवाब दे सकते हैं।