व्हाट्सएप्प पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें मकर संक्रांति के ये बधाई संदेश

By धीरज पाल | Published: January 13, 2018 07:09 PM2018-01-13T19:09:10+5:302018-01-13T19:54:04+5:30

इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है, जबकि उत्तरी गोलार्ध सूर्य की ओर मुड़ जाता है।

special whatsapp massage and quats for makar shankranti | व्हाट्सएप्प पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें मकर संक्रांति के ये बधाई संदेश

व्हाट्सएप्प पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें मकर संक्रांति के ये बधाई संदेश

मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है। इस त्यौहार को भारत के कोने-कोने में मनाया जाता है। अलग-अलग इलाकों में इसे स्थानीय मान्यताओं के अनुसार मानाते हैं।  इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है, जबकि उत्तरी गोलार्ध सूर्य की ओर मुड़ जाता है। माना जाता है इस दिन लोगों के किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। इस दिन दान देने की भी परंपरा है। कहा जाता है इसदिन दान देने से पुण्य प्राप्त होता है। 

मकर संक्रांति के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने सारे करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां कुछ संदेश आपके लिए हैं जो आप अपने करीबियों को शेयर कर सकते हैं। 

तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग
**मकर संक्रांति की शुभकामनाएं**

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार
**मकर संक्रांति की शुभकामनाएं**

खुशी का है यह मौसम,
गुड और तिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम
**मकर संक्रांति की शुभकामनाएं**

तिल हैं हम,
गुड़ हो आप,
मिठाई हैं हम,
मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से
हो रही आज शुरुआत
आपको हमारी ओर से
**मकर संक्रांति की शुभकामनाएं**

पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
**मकर संक्रांति की शुभकामनाएं**

सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना
मकरसक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना
कहीं गुड, कहीं तिल के लड्डू मिलकर हमें है खाना
**मकर संक्रांति की शुभकामनाएं**

सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं देन का
दिल ने कहा क्यों न अपने से शुरुआत करें।
**मकर संक्रांति की शुभकामनाएं**


तंग सी हैं जिंदगी, कहां तक
जाएगी
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट
ही जाएगी
**मकर संक्रांति की शुभकामनाएं**

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की 
**मकर संक्रांति की शुभकामनाएं**

Web Title: special whatsapp massage and quats for makar shankranti

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे