बेटे ने वीडियो कॉल पर आखिरी बार कोरोना पीड़ित मां को सुनाया गाना, अब वीडियो किया शेयर

By दीप्ती कुमारी | Published: May 19, 2021 09:28 AM2021-05-19T09:28:58+5:302021-05-19T11:43:04+5:30

कोरोना संक्रमण से पीड़ित मां के लिए बेटे ने आखिरी बार गाना गाया था। अब वह वीडियो उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कहा यह गाना हमारा है और हमेशा रहेगा ।

son shares video singing the song he sang for his dying mother on video will make you emotional | बेटे ने वीडियो कॉल पर आखिरी बार कोरोना पीड़ित मां को सुनाया गाना, अब वीडियो किया शेयर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबेटे ने मां के लिए गाया गाना किया शेयर , कहा- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोईबीते दिनों कोरोना पीड़ित मां के लिए बेटे ने गाया था गाना बेटे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा- मां तुम्हारे बिना यहां सबकुछ मुश्किल है

मुंबई: मुंबई: कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है । संक्रमण के कारण अपनों को खोया है । कुछ ऐसी ही कहानी कोलकाता के सोहम चटर्जी की है, जिन्होंने हाल ही में अपनी कोरोना संक्रमित मां के लिए गाना गया था और उसके कुछ ही समय बाद उनकी मां की मौत हो गई थी । अब सोहम ने फिर से वही गाना गाया है और सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है । यह वीडियो देखने के बाद आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे ।

 सोहम चटर्जी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिता धुर्जती चटर्जी और मनोवैज्ञानिक संघमित्रा चटर्जी का इकलौता बेटा है । दरअसल सोहम पिछले साल जून में ही बेंगलुरू से कोलकाता लौटे थे । फिर अचानक 5 मई को उनकी मां की तबीयत खराब होने लगी और उनका ऑक्सीजन लेवल तेजी से  गिरने लगा । उसके बाद मां के मरने के 12 घंटे पहले सोहम ने अपनी मां के लिए गाना गाया । उन्होंने कहा कि जब मैं अपनी मां के लिए आखिरी बार गाना गा रहा था तो उस गाने को पूरा करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था लेकिन फिर बगले में बैठे मेरे बाबा ने मुझे हिम्मत दी और इशारा किया कि मुझे ये गाना अपनी मां के लिए पूरा करना है । 

सोहम ने कहा कि संगीत एक ऐसा तरीका , जिसे मैं अपनी मां से जुड़ाव महसूस करता हूं । उन्होंने मुझे चार साल की उम्र से संगीत सिखाया है । मां मेरी संगीत गुरू है । तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई गाना हमारा सबसे पसंदीदा गाना है । जब भी हमें कोई कहता था कि मां-बेटा मिलकर कोई गाना गाओ , तो मां के ला ..ला.. गाते ही मैं गाने लगता था । यह गाना हमारे दिल के बहुत करीब है ।  

जिस अस्पताल में उसकी मां का इलाज चल रहा था, वहीं की डॉक्टर दीपशिखा घोष ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी थी । उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि कैसे एक कोरोना पीड़ित मां जब अंतिम सांसे ले रही थी , तब उसके बेटे ने वीडियो कॉल पर उसे आखिरी बार गीत सुनाया । तब डॉक्टर दीपशिखा ने कहा था कि अब से मेरे लिए  यह गीत सिर्फ उनका है ।

बेटे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के लिए अब वह वीडियो शेयर किया है । कोरोना की  वजह से उसकी मां की मौत हो गई है और वह उन्हें अंतिम बार यही गाना सुना रहा था । उसने इस वीडियो में फिर से वही गीत गाया और अपने कैप्शन में लिखा, 'संगीत एक ऐसी चीज है जो मुझे मेरी मां से बांधे रखती थी । इस तरह हमने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया । यह गीत हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा । मां जानती थी,  आज भी जानती है कि मैं उसे बहुत प्यार करता हूं । मां तुम्हारे बिना यहां सबकुछ बहुत मुश्किल है ।
 

Web Title: son shares video singing the song he sang for his dying mother on video will make you emotional

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे