Online Cobra Snake: 'जिंदा कोबरा' की ऑनलाइन डिलिवरी, उड़े महिला के होश... देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Updated: June 19, 2024 11:45 IST2024-06-19T11:43:17+5:302024-06-19T11:45:11+5:30

Online Cobra Snake: ई-कॉमर्स साइट (अमेजन) ने जिंदा सांप की डिलिवरी की। महिला ने अमेजन से कुछ ऑर्डर किया

Social media viral video karnataka woman cobra snake amazon online package | Online Cobra Snake: 'जिंदा कोबरा' की ऑनलाइन डिलिवरी, उड़े महिला के होश... देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsपैकेट खोलने पर उसमें से एक जिंदा जहरीला सांप(कोबरा) निकलाघर में आए इस जहरीले मेहमान को जैसे-तैसे महिला ने घर से निकालावायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आई

Online Cobra Snake: ई-कॉमर्स साइट (अमेजन) ने जिंदा सांप की डिलिवरी की। महिला ने अमेजन से कुछ ऑर्डर किया। ऑर्डर घर पहुंचा तो महिला के होश उड़ गए। पैकेट खोलने पर उसमें से एक जिंदा जहरीला सांप(कोबरा) निकला। महिला ने इस संबंध में अमेजन को रिपोर्ट किया। लेकिन, महिला की समस्या का समाधान नहीं किया गया। वहीं, घर में आए इस जहरीले मेहमान को जैसे-तैसे महिला ने घर से निकाला।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के द्वारा जमकर प्रतिक्रिया आ रही है। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, पूरा मामला बेंगलुरु का है। यहां पर एक महिला ने एक ई-कॉमर्स साइट से कुछ सामान मंगवाया था लेकिन जब उसे ऑर्डर मिला तो उसमें एक जिंदा सांप था।

महिला ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि जब उन्होंने इस बारे में साइट पर शिकायत की तो 2 घंटे उन्हें होल्ड पर रखा गया। 

वीडियो शेयर कर क्या कहा

खबरों के अनुसार, बेंगलुरु के इंजीनियर जोड़े ने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म से एक्स बॉक्स कंट्रोलर ऑर्डर किया था, लेकिन जब उन्हें पैकेज मिला तो वे एक डरावने आश्चर्य में पड़ गए। पार्सल खोलने पर सांप उनके सामने था। जिससे वह काफी डर गए। इंजीनियर जोड़े के अनुसार, 2 दिन पहले अमेजन से ऑर्डर किया था।

डिलीवरी पार्टनर ने पैकेट हमें सीधे सौंप दिया। दंपत्ति ने कहा कि हम सरजापुर रोड पर रहते हैं और हमने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया, साथ ही हमारे पास इसके प्रत्यक्षदर्शी भी हैं। 

ग्राहक ने कहा, सुरक्षा कहां है

ग्राहक ने कहा कि हमें रिफंड मिला है। लेकिन, एक बेहद जहरीले सांप के साथ अपनी जान जोखिम में डालने के लिए हमें क्या मिला। यह स्पष्ट रूप से कंपनी की लापरवाही और उनके खराब परिवहन/गोदाम स्वच्छता और पर्यवेक्षण के कारण हुआ। सुरक्षा में इतनी गंभीर चूक के लिए जवाबदेही कहां है। 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आई

सोशल मीडिया यूज़र्स ने मज़ेदार प्रतिक्रियाएं पोस्ट कीं। एक यूजर ने लिखा कि कोबरा तो अमेजन में रहता ही नहीं है, यह कैसे संभव है। एक अन्य ने लिखा कि अमेजन के जंगल से डिलीवर किया गया।

Web Title: Social media viral video karnataka woman cobra snake amazon online package

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे