पंजाब: बिस्तर पर बीमार पड़ी थी बुजुर्ग मां, वकील बेटे ने की पिटाई, बेटी ने बचाई जान, जानिए क्या है मामला

By धीरज मिश्रा | Published: October 29, 2023 10:33 AM2023-10-29T10:33:33+5:302023-10-29T10:45:49+5:30

एक ऐसे कलयुगी बेटे की कहानी आपके सामने रख रहे हैं जो पेशे से तो वकील है। जिसका काम कोर्ट में लोगों का केस लड़कर उसे इंसाफ दिलाना है। वह वकील बेटा घर के कमरे में अपनी मां को पीटकर उसे इंसाफ देता है। बेटा तो बेटा पूत्रवधू के साथ पोता भी मारता है। कोई सुनने वाला नहीं। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना रुपनगर की है।

sick mother Assaulated by his son in Roopnagar | पंजाब: बिस्तर पर बीमार पड़ी थी बुजुर्ग मां, वकील बेटे ने की पिटाई, बेटी ने बचाई जान, जानिए क्या है मामला

photo credit- twitter

Highlightsबुजुर्ग मां के साथ मारपीट करने वाले वकील गिरफ्तार बेटे ने बीमार मां को एनजीओ की मदद से रेस्क्यू कराया रोपड़ बार एसोसिएशन ने उसकी सदस्यता रद्द कर दी

रूपनगर: जिस बेटे को पढ़ा लिखाकर उसे इस काबिल बनाया कि वह बुढ़ापे में सहारा बनेगा। वहीं बेटा किताबी ज्ञान लेने के बाद मां की ममता को अनदेखा कर गया। मां को यह मालूम न था जिस बेटे की शादी धूमधाम से की, जिसे घर में पूत्रवधू के रूप में बेटी लाई गई, वह आगे चलकर खुन के आंसू रूलाने पर मजबूर करेगी। अरे जब अपना बेटा ही अपना न हुआ तो पूत्रवधू और उसकी संतान मेरी क्या होगी।

यह बातें उस बीमार, लाचार मां के दिल को तोड़ रही है जिसका वकील बेटा उसे बिस्तर पर पीटता है। जी हां. आपने ठीक सुना... कलयुगी बेटों की कहानी तो आपने कई सुनी होगी। आज एक ऐसे कलयुगी बेटे की कहानी आपके सामने रख रहे हैं जो पेशे से तो वकील है। जिसका काम कोर्ट में लोगों का केस लड़कर उन्हें इंसाफ दिलाना है। वह वकील बेटा घर के कमरे में अपनी मां को पीटकर उसे इंसाफ देता है। बेटा तो बेटा पूत्रवधू के साथ पोता भी मारता है।

कोई सुनने वाला नहीं। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना रुपनगर की है। यहां की पुलिस ने वकील अंकुर वर्मा को गिरफ्तार किया है। यहां के एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि अंकुर वर्मा को कल गिरफ्तार किया गया है और अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

बेटी ने बचाई जान, सीसीटीवी से खुली पोल

घर की चारदीवारी में बुजुर्ग और बीमार मां को पीटने वाले बेटे की पोल उसकी बहन ने खोली और एक एनजीओ की मदद से अपनी बीमार मां को रेस्क्यू कराया। दरअसल, परिवार के लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया था। जब घर की बेटी अपनी मां से मिलने के लिए आई तो मां ने उसे अपने साथ हो रही आपबीती सुनाई। इस पर बेटी ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह दंग रह गई।

सीसीटीवी में देखने में मिला कि उसका भाई, भाभी और भतीजा उसकी बुजुर्ग बीमार मां को पीटते हैं। बेटी ने मां को बचाने का फैसला किया। पुलिस को सूचना दी। लोकल एनजीओ की मदद से मां को रेस्क्यू कराया। पुलिस ने बेटे का गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए रोपड़ बार एसोसिएशन ने उसकी सदस्यता रद्द कर दी है। 

Web Title: sick mother Assaulated by his son in Roopnagar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे