श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भाजपा सांसद ने मथुरा की तस्वीर शेयर कर लिखा, ये दृश्य मेरे हृदय में काँटे की तरह चुभता है

By विनीत कुमार | Published: August 30, 2021 12:16 PM2021-08-30T12:16:56+5:302021-08-30T12:16:56+5:30

भाजपा के उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा के मंदिर की एक तस्वीर शेयर की है। इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रयाएं आ रही हैं।

Shri Krishna Janmashtami BJP MP shared photo of Mathura temple and mosque | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भाजपा सांसद ने मथुरा की तस्वीर शेयर कर लिखा, ये दृश्य मेरे हृदय में काँटे की तरह चुभता है

भाजपा सांसद ने शेयर की मथुरा की तस्वीर (फोटो- ट्विटर)

Highlightsभाजपा के उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने शेयर की है तस्वीर।मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थली मंदिर के साथ तस्वीर में मस्जिद भी नजर आ रहा है, जिसे लेकर विवाद है।हरनाथ सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये दृश्य मेरे हृदय में काँटे की तरह चुभता है।'

मथुरा: जन्माष्टमी के मौके पर भाजपा के उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मथुरा की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने सोमवार सुबह ट्विटर पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थली मंदिर की तस्वीर शेयर की जिसमें बगल में मस्जिद भी नजर आ रहा है।

हरनाथ सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ये दृश्य मेरे हृदय में काँटे की तरह चुभता है। गौरतलब है कि देश भर में आज श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के तौर पर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर खास आयोजन मथुरा में होता है। मान्यताओं के मुताबिक मथुरा में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के निकट बनी 17वीं सदी की मस्जिद को लेकर विवाद लंबे समय से रहा है। ये मामला अभी कोर्ट में भी है जिस पर सुनवाई चल रही है।

कोर्ट में दायर याचिका में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान परिसर में स्थित शाही ईदगाह को वहां से हटाकर उक्त भूमि मंदिर को सौंपे जाने की मांग की गई है। अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद के निपटारे के बाद से मथुरा विवाद को ले्कर भी पिछले कुछ वर्षों में सरगर्मी बढ़ी है।

भाजपा सांसद के ट्वीट पर यूजर्स ने क्या कहा

हरनाथ सिंह यादव के ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कई यूजर्स ने जहां भाजपा सांसद के ट्वीट को राजनीति से प्रेरित बताया तो वहीं कई ने उनका समर्थन भी किया।

महेंद्र यादव नाम के यूजर ने लिखा, 'तो तुम भगवान कृष्ण के वंशज नहीं हो। भगवान कृष्ण ने सबको प्यार करना सिखाया लेकिन आपने तो जहर भरा है।'

वहीं पी एस पांडेय नाम के यूजर ने लिखा कि कई और लोगों को ये दृश्य चुभता है।

दूसरी ओर शिव कुमार नाम के यूजर ने लिखा क्या कभी आरक्षण, बेरेजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ती जनसंख्या हमारे दिल को चुभी हैं?

Web Title: Shri Krishna Janmashtami BJP MP shared photo of Mathura temple and mosque

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे