कार का बोनट खोला तो हवा में उड़ने लगे 500-500 के नोट, जानिए क्या है पूरा मामला, कई खुलासे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 2, 2021 04:10 PM2021-02-02T16:10:27+5:302021-02-02T16:11:34+5:30

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि 31 जनवरी की शाम लगभग पांच बजे कार में उत्तर प्रदेश निवासी तीन व्यक्ति एक करोड़ 74 लाख रुपए कैश लेकर मुंबई जा रहे थे.

seoni 500 rupee half burn notes car bonnet three accused arrested currency crime mumbai mp | कार का बोनट खोला तो हवा में उड़ने लगे 500-500 के नोट, जानिए क्या है पूरा मामला, कई खुलासे

बोनट खोलकर नोटों के बंडल बाहर निकाले तो अधजले 500-500 के नोट तेज हवा के साथ सड़क पर बिखर गए. (file photo)

Highlightsआग बुझाने के लिए कार से बाहर रखे गए बैग में रखे 500-500 के अधजले नोटों के बंडल तेज हवा में सड़क पर बिखर गए. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस व चेकपोस्ट पर जांच से बचने के लिए आरोपितों ने नोटों के बंडल कार की बोनट में इंजन के पास छिपा दिए थे.

सिवनीः सिवनी के पास बामनी गांव में मुंबई जा रही एक कार ने आग क्या लगी, उसमें रखा खजाना सामने आ गया.

आग बुझाने के लिए कार से बाहर रखे गए बैग में रखे 500-500 के अधजले नोटों के बंडल तेज हवा में सड़क पर बिखर गए. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि 31 जनवरी की शाम लगभग पांच बजे कार में उत्तर प्रदेश निवासी तीन व्यक्ति एक करोड़ 74 लाख रुपए कैश लेकर मुंबई जा रहे थे.

पुलिस व चेकपोस्ट पर जांच से बचने के लिए आरोपितों ने नोटों के बंडल कार की बोनट में इंजन के पास छिपा दिए थे. इंजन गर्म होने से संभवत: शार्ट सर्किट के कारण चलती कार में आग लग गई. सिवनी-नागपुर हाईवे में कुरई थाना अंतर्गत ग्राम बामनी के पास कार में भड़की आग को बुझाने के लिए जैसे ही आरोपितों ने बोनट खोलकर नोटों के बंडल बाहर निकाले तो अधजले 500-500 के नोट तेज हवा के साथ सड़क पर बिखर गए.

कैश हेराफेरी का पर्दाफाश होने के डर से अधजले नोटों को मौके पर छोड़कर तीनों आरोपी नागपुर की ओर भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और नाकाबंदी कर तीनों आरोपियों को नागपुर रोड पर ग्राम कुरई में गिरफ्तार कर लिया. छानबीन के दौरान कार से करीब एक करोड़ 74 लाख रुपए का कैश जब्त किया गया है.

पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी मूलत: यूपी के आजमगढ़, जौनपुर, बस्ती जिले के रहने वाले बताए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील रामात्मा वर्मा (35) निवासी ग्राम कुसिया थाना जलालपुर जिला जौनपुर, ग्यास बाबू छोटे अंसारी (42), निवासी ग्राम चैधरी सराय थाना कोतवाली जिला बदायूं (42), हरिओम रामाश्रय यादव (38) निवासी ग्राम रोशनपुर पोस्ट बखरा, तहसील फूलपुर थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ के नाम शामिल हैं. कुरई पुलिस ने इस प्रकरण में धारा 102 सीआरपीसी के तहत दर्ज कर लिया है तथा अभी भी जांच की जा रही है.

पूछताछ में आरोपितों ने बताया है कि वे वाराणसी के एक व्यापारी के रुपये लेकर मुंबई स्थित उसके ऑफिस ले जा रहे थे. वहां से सोना लेकर लौटते. आरोपित कई सालों से मुंबई में कार चलाने का काम कर रहे हैं. सराफा व्यवसाय से जुड़े लोगों की नकदी और सोना वाराणसी से मुंबई पहुंचाने का काम करते हैं.

Web Title: seoni 500 rupee half burn notes car bonnet three accused arrested currency crime mumbai mp

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे