विमान में खाने को लेकर चिंता बढ़ी, इंडिगो फ्लाइट में महिला यात्री को सैंडविच में मिला 'स्क्रू'

By आकाश चौरसिया | Published: February 14, 2024 05:00 PM2024-02-14T17:00:02+5:302024-02-14T17:14:23+5:30

1 फरवरी को यात्रा के दौरान नाश्ता कर रही एक यात्री की प्लेट में सामने आया। यात्री ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी साझा किया है उन्हें सैंडविच में एक नट मिला। यह यात्रा उन्होंने बेंगलुरु से चेन्नई की ओर की थी, इस दौरान उन्हें सैंडविच में नल मिल गया।

Screw found in passenger sandwich in Indigo flight FOOD will take action based on information received | विमान में खाने को लेकर चिंता बढ़ी, इंडिगो फ्लाइट में महिला यात्री को सैंडविच में मिला 'स्क्रू'

फाइल फोटो

Highlights1 फरवरी को यात्रा के दौरान नाश्ता कर रही एक यात्री की प्लेट में स्क्रू मिलायात्री ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी साझा किया हैमहिला पर्यटक ने बेंगलुरु से चेन्नई की ओर अपनी यात्री की थी

नई दिल्ली: इंडिगो में यात्रा कर रही महिला ने दावा किया है कि उसकी सैंडविच में एक स्क्रू खाने के दौरान मिला। इस बात की जानकारी ज्योति रौतेला ने सोशल मीडिया पर साझा कर इसको लेकर बात उठाई और अब यह बात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

1 फरवरी को यात्रा के दौरान नाश्ता कर रही एक यात्री की प्लेट में सामने आया। यात्री ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी साझा किया है उन्हें सैंडविच में एक नट मिला। यह यात्रा उन्होंने बेंगलुरु से चेन्नई की ओर की थी, इस दौरान उन्हें सैंडविच में स्क्रू मिल गया। इस बात को लेकर एयरलाइन के समक्ष उन्होंने उठाया और एयरलाइन अधिकारियों से माफी मांगने को कहा। फिर एयरलाइन की ओर से आए जवाब में खेद जताया गया है। 

इंडिगो की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि उन्हें इस बात का अनुमान था कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के समय या फिर बाद में यात्री ने ऐसी किसी बात का जिक्र और न ही कोई शिकायत की और अब इस बात को क्यों मुद्दा बनाया जा रहा है। बात 1 फरवरी, 2024 की है, जब यात्री बेंगलुरु से चेन्नई की ओर 6ई-904 फ्लाइट में जा रही थी।

लेकिन, इसके बाद एयरलाइन ने कहा कि जो भी हुआ उसे लेकर हम यात्री से माफी मांगते हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमारी एयरलाइन में भोजन गुणवत्ता और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिष्ठित कैटरर्स से लंच प्राप्त करते हैं। हमें यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम उड़ान के दौरान सर्वोत्तम संभव अनुभव प्रदान करने और सभी भोजन का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और स्वच्छता मानक"।

2 जनवरी, 2024 को खाने की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए एफएसएसआई ने एक नोटिस जारी कर दी है, जिसमें इस बात को उठाया गया है कि ऐसा लंच क्यों परोसा गया, जिसके कारण कोई किसी भी यात्री को किसी असुविधा का सामना करना पड़ा। इससे पहले सैंडविच में कीड़ा निकला था और यह वाक्या 29 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट 6 ई 6107 में हुआ था। 

Web Title: Screw found in passenger sandwich in Indigo flight FOOD will take action based on information received

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे