पन्ना जिले में सरपंच और उसके चार दोस्तों की चमकी किस्मत, खदान में मिला 14.21 कैरेट का हीरा, जानिए कीमत

By अनिल शर्मा | Published: December 13, 2022 02:24 PM2022-12-13T14:24:50+5:302022-12-13T14:28:47+5:30

प्रकाश ने 2022 में पंचायत चुनाव जीता था। सरपंच बनने के बाद प्रकाश को दो हीरे मिले हैं, जिसमें 3.64 कैरेट का हीरा व 12 दिसंबर को मिला हीरा भी शामिल है।

Sarpanch and his four friends got 14.21 carat diamond in the mine know the price | पन्ना जिले में सरपंच और उसके चार दोस्तों की चमकी किस्मत, खदान में मिला 14.21 कैरेट का हीरा, जानिए कीमत

पन्ना जिले में सरपंच और उसके चार दोस्तों की चमकी किस्मत, खदान में मिला 14.21 कैरेट का हीरा, जानिए कीमत

Highlightsमध्य प्रदेश का पन्ना जिला देश-दुनिया में बेशकीमती हीरो के लिए विख्यात है।प्रकाश मजूमदार को इसके पहले भी करीब 12 हीरे मिल चुके है।सरपंच ने कहा, हीरे की नीलामी में मिलने वाले पैसों को वह आपस में बराबर बांट लेंगे।

पन्नाः मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक सरपंच समेत उसके दोस्तों की रातों-रात किस्मत चमक गई। दरअसल सरपंच और उसके चार किसान दोस्तों के एक निजी खादान में 14.21-कैरेट का हीरा मिला है। मनोर के सरपंच प्रकाश मजूमदार ने अपने पांच साथियों के साथ जरुआपुर निजी क्षेत्र में खदान लगाई थी। हीरे को मध्य प्रदेश के हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश का पन्ना जिला देश-दुनिया में बेशकीमती हीरो के लिए विख्यात है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश मजूमदार को इसके पहले भी करीब 12 हीरे मिल चुके है। लेकिन इस बार जो उन्हें हीरा मिला है, वह अबतक का सबसे बड़ा बताया जा रहा है। 

किसान प्रकाश ने अपने कुछ साथियों के साथ वर्ष 2019-20 में हीरा खदान लगाई थी। इसमें उन्हें अब तक 11 हीरे मिल चुके हैं जिसमें क्रमशः 7.44 कैरेट, 6.44 कैरेट, 4.50 कैरेट, 3.64 कैरेट के हीरे मिल चुके हैं। प्रकाश ने 2022 में पंचायत चुनाव जीता था। सरपंच बनने के बाद प्रकाश को दो हीरे मिले हैं, जिसमें 3.64 कैरेट का हीरा व 12 दिसंबर को मिला हीरा भी शामिल है।

सरपंच प्रकाश मजूमदार ने कहा कि हीरे की नीलामी में मिलने वाले पैसों को वह आपस में बराबर बांट लेंगे। उन पैसों को अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में उसे खर्च करेंगे। वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि आने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा यह हीरा इस साल का सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है।

 

Web Title: Sarpanch and his four friends got 14.21 carat diamond in the mine know the price

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे