'इनको ये हक किसने दिया कि ये हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर जलाए', CAA विरोधियों का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर भड़के संबित पात्रा

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 2, 2020 13:23 IST2020-01-02T13:23:01+5:302020-01-02T13:23:01+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पिछले महीने देश के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में दर्जन लोगों की मौत हो गई है।

sambit patra video share claim who gives them right to burn pictures of Hindu Gods & Goddesses | 'इनको ये हक किसने दिया कि ये हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर जलाए', CAA विरोधियों का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर भड़के संबित पात्रा

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsट्विटर यूजर डॉ. जयश्री नायर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए संबित पात्रा ने यह पोस्ट किया है। वीडियो को शेयर डॉ. जयश्री नायर ने दावा किया है, ''चौंका देने वाला'', सीएए के विरोध के नाम पर इन मूर्खों ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें कैसे आग लगा दी?''

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रानागरिकता संशोधन कानून (CAA), एनआरसी और एनपीआर को लेकर लगातार विपक्ष पर हमलावर हो रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है- ''यह वीडियो हैरान करने वाला है... किसी भी विरोध को हिंदू धर्म के सिद्धांतों को परिभाषित करने का अधिकार कैसे हो सकता है.. जो उन्हें हिंदू देवताओं और देवी-देवताओं की तस्वीरों को जलाने का अधिकार देता है... क्या किसी भी विरोध को हिंदू-विरोधी विरोध होना चाहिए?? क्या यही कांग्रेस और कम्युनिस्ट प्रचार करते हैं??'' इसके साथ संबित पात्रा हैशटैग #Shame लिखा है। 

क्या था उस वीडियो में जिसको संबित पात्रा ने शेयर किया है? 

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्विटर यूजर डॉ. जयश्री नायर द्वारा शेयर किए गए वीडियो को रिट्वीट करते हुए ट्वीट किया है। डॉ. जयश्री नायर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि कुछ लोग काफा सारी तस्वीरों को जला रहे हैं। हालांकि वीडियो में तस्वीर साफ दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन वीडियो के अंत में 40 सेकेंड के आस-पास एक तस्वीर पर कैमरा थोड़ा फोकस होता है, जिसको देखकर प्रतीत हो रहा है कि वह हिंदू की देवी मां सरस्वती की तस्वीर है।

वीडियो को शेयर डॉ. जयश्री नायर ने दावा किया है, ''चौंका देने वाला'', सीएए के विरोध के नाम पर इन मूर्खों ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें कैसे आग लगा दी? सीएए का हिंदुओं के साथ क्या संबंध है? उनका एजेंडा अलग है और कांग्रेस के राजनेता इसका पोषण कर रहे हैं।'' इस ट्वीट के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया गया है। 

डॉ. जयश्री नायर ने अपने ट्विटर बॉयो में खुद को वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक बताया है।  डॉ. जयश्री नायर ने लिखा है कि वह न्यूयॉर्क मेडिकल कॉलेज से आणविक जीवविज्ञान में पीएचडी की उपाधि ली है। डॉ. जयश्री नायर के मुताबिक वह पिछले 17 सालों से कैंसर अनुसंधान पेशे में हैं। 

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर तंज कर रहे हैं।  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पिछले महीने देश के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में दर्जन लोगों की मौत हो गई है। विपक्ष का कहना है कि नागरिकता कानून को लाकर सरकार देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Web Title: sambit patra video share claim who gives them right to burn pictures of Hindu Gods & Goddesses

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे