ठळक मुद्देVIDEO: सैलून में थूक वाला फेस मसाज, गाजियाबाद की घटना, देखें वायरल वीडियो
Salon Worker Spits on Cream: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शख्स सैलून में आता है और कर्मचारी उसे कुर्सी पर बैठकर फेस मसाज करने के लिए क्रीम हाथ में लेता है और उसमें थूकता है। ये शर्मनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, ये घटना गाजियाबाद की बताई जा रही है पुलिस ने सैलून कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। ये वीडियो देखकर यूजर्स में बहुत गुस्सा है, रोटी में थूकने के बाद अब सैलून में भी थूकने की घटना से लोग हैरान हैं।