यूक्रेन का किसान ट्रैक्टर से खींच ले गया रूसी टैंक! पीछे-पीछे दौड़ता रह गया सैनिक, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: March 1, 2022 02:35 PM2022-03-01T14:35:31+5:302022-03-01T14:55:01+5:30

Russia Ukraine War: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर दावा है कि इसमें एक यूक्रेन का किसान रूस के टैंक को ट्रैक्टर की मदद से लेकर भाग रहा है।

Russia Ukraine war video of ukrainian farmers stealing Russian Tank using tractor goes viral | यूक्रेन का किसान ट्रैक्टर से खींच ले गया रूसी टैंक! पीछे-पीछे दौड़ता रह गया सैनिक, देखें वीडियो

ट्रैक्टर से चुरा ली रूस की टैंक! (वीडियो ग्रैब, सोशल मीडिया)

Highlightsसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ट्रैक्टर द्वारा टैंक लेकर भागने का वीडियो।दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यूक्रेन का है और यहां का एक किसान ट्रैक्टर से रूस का टैंक खींच ले गया।ब्रिटेन के सांसद सहित ऑस्ट्रिया में यूक्रेन के राजदूत ने भी शेयर किया है यह वीडियो।

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के बीच सोशल मीडिया के जरिए कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जो वहां के हालात बता रहे हैं। राजधानी कीव में सड़कों पर छिड़ी जंग की भी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो भी आया है जो काफी वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक किसान इसमें ट्रैक्टर के जरिए रूसी टैंक को लेकर भाग रहा है। हालांकि हम इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकते पर कई यूजर्स ने इसे साझा किया है। ब्रिटेन के सांसद जॉनी मर्कर सहित ऑस्ट्रिया में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्जेंडर स्कर्बा ने भी यह वीडियो साझा किया है।

ओलेक्जेंडर स्कर्बा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अगर ये सच है तो किसान द्वारा चुराया गया यह पहला टैंक होगा। यूक्रेनी लोग से पार पाना वाकई कठिन है।'

जंग के बीच यूक्रेन के लोगों की बहादुरी की कहानियां भी रही वायरल

रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन के लोगों की बहादुरी की कहानियां भी इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा में हैं। यूक्रेन के सीमावर्ती शहरों से कई वीडियो और तस्वीरें  सामने आई हैं, जहां रूसी सेना को स्थानीय लोगों का सामना भी करना पड़ रहा है।

हाल में आए एक अन्य वीडियो में एक शख्स रूसी टैंक के सामने खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास करता नजर आता है। ऐसी भी खबरें आई है कि अमेरिका, ब्रिटेन जैसे कई देशों में रह रहे यूक्रेन के युवा वापस अपने देश लौटने की तैयारी कर रहे हैं ताकि रूसी सैनिकों के खिलाफ जंग में शामिल हो सकें।

राजधानी कीव में भी रूसी सैनिकों को कई जगहों पर लोगों के हमले का सामना करना पड़ा है। इस बीच पश्चिम और कई देशों ने यूक्रेन पर हमले के लिए रूस को फटकार लगाई है। अमरेका सहित पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंधों की घोषणा भी की है। हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फिलहाल इन सबकी अनदेखी करते नजर आए हैं।

Web Title: Russia Ukraine war video of ukrainian farmers stealing Russian Tank using tractor goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे