चलती ट्रेन में संतुलन बिगड़ने के बाद नीचे गिरा बुजुर्ग यात्री , दो पुलिस जवानों ने बचाई जान , वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: July 6, 2021 12:23 PM2021-07-06T12:23:49+5:302021-07-06T12:36:22+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक बुजुर्ग यात्री को दो जवानों ने मिलकर काल के गाल में जाने से बचा लिया । दरअसल बुजुर्ग का पैर फिलसने के कारण वह ट्रेन के नीचे चला गया था ।

rpf constable saved life of a passenger at railway station in ghaziabad viral vidoe social media | चलती ट्रेन में संतुलन बिगड़ने के बाद नीचे गिरा बुजुर्ग यात्री , दो पुलिस जवानों ने बचाई जान , वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदो कांस्टेबलों ने मिलकर गाजियाबाद स्टेशन पर एक हादसा होने से बचा लिया गोमती एक्सप्रेस से उतरते समय एक बुजुर्ग ट्रेन के चपेट में आ गया था दोनों जवानों ने मिलकर बुजुर्ग को बाहर खींचा और प्लेटफॉर्म पर आऱाम से लेटा दिया

गाजियाबाद : कहते हैं दुर्घटना से देर भली मतलब कहीं 10 मिनट देर होना अच्छा लेकिन दुर्घटना की चपेट में आना आपको भारी पड़ सकता है । खासकर जब आप रेलवे यात्रा कर रहे हो तो अतिरिक्त सावधानी बरतें । ऐसा ही एक असावधानी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग यात्री काल के गाल में जाते-जाते बच गया। दरअसल यह मामला गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 का था, जहां स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन से एक बुजुर्ग यात्री सीढ़ियों के सहारे प्लेटफॉर्म पर उतर रहा था और वह अपना बैलेंस नहीं बना पाया और चलती हुई ट्रेन के साथ खिंचता चलता गया । 

इस घटना के दौरान  गनीमत यह रही कि जब भी हादसा घटा तभी दो हेड कॉन्स्टेबल ने बुजुर्ग को ट्रेन की चपेट में आते हुए देख लिया और वे दौड़कर आए और उन्होंने बुजुर्ग पैसेंजर की जान बचा ली । इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को उठा कर आराम से प्लेटफार्म पर बैठाया । अब कॉन्स्टेबल त्रिलोक शर्मा और कॉन्स्टेबल श्याम सिंह को रेलवे पुलिस ने उनके इस काम के लिए शाबाशी दी और अब  सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा ट्रेन नंबर 02419 गोमती एक्सप्रेस में हुआ जब ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची । तब उसी दौरान ट्रेन से उतरते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के साथ खिंचता गया । तभी प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात दो कांस्टेबलों ने बुजुर्ग को बाहर निकाला और एक हादसा होने से बचा लिया । इस वीडियो को देखने बाद कई लोग दोनों कॉन्स्टेबल को उनकी बहादुरी के लिए शाबाशी दे रहे हैं ।
 

Web Title: rpf constable saved life of a passenger at railway station in ghaziabad viral vidoe social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे