Viral Video: बारिश के पानी में सड़क पर फंसी रोल्स रॉयस घोस्ट कार, लोगों ने कहा- अब तो ट्रैक्टर ही लेना पड़ेगा...

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 2, 2024 14:29 IST2024-07-02T14:27:57+5:302024-07-02T14:29:22+5:30

पानी के कारण रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी मंहगी कार सड़क से बाहर निकलने में विफल रहती है। एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इसीलिए मैं रोल्स रॉयस नहीं खरीद रहा हूं।

Rolls Royce Ghost car stuck on the road in rain water people said ab to tractor lena padega | Viral Video: बारिश के पानी में सड़क पर फंसी रोल्स रॉयस घोस्ट कार, लोगों ने कहा- अब तो ट्रैक्टर ही लेना पड़ेगा...

बारिश के पानी में सड़क पर फंसी रोल्स रॉयस घोस्ट कार

Highlightsपिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई इसके कारण राजधानी के कई हिस्सों में भयंकर जलजमाव हो गयासड़क पर पानी इतना ज्यादा हो गया कि गाड़ियां तैरती नजर आईं

नई दिल्ली: पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। इसके कारण राजधानी के कई हिस्सों में भयंकर जलजमाव हो गया। सड़क पर पानी इतना ज्यादा हो गया कि गाड़ियां तैरती नजर आईं। सोशम मीडिया पर बारिश के पानी के से हुआ अव्यवस्था के वीडियोज की बाढ़ आ गई। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लक्जरी रोल्स रॉयस घोस्ट जलजमाव वाले क्षेत्र में फंसी नजर आती है। इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं। 

वायरल क्लिप की शुरुआत लग्जरी कार के इंडिकेटर के जलने और बुझने से होती है। पानी के कारण रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी मंहगी कार सड़क से बाहर निकलने में विफल रहती है। इसके बाद कैमरा बाढ़ वाले इलाके से अपने स्कूटर से बाहर निकल रहे लोगों की ओर जाता है। एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इसीलिए मैं रोल्स रॉयस नहीं खरीद रहा हूं।

1 जुलाई को साझा किए गए इस वीडियो को 7 लाख लोगों ने देखा है। इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आईं हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा कि ल्स रॉयस खरीदो, लेकिन दिल्ली में नहीं। एक तीसरे ज़ूसर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि अब तो ट्रैक्टर ही लेना पड़ेगा। एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा कि मैंने दिल्ली में सड़कों पर पानी के स्तर को देखने के बाद लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो की अपनी बुकिंग रद्द कर दी।

बता दें कि 28 जून को राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सफदरजंग बेस स्टेशन पर  228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र ने उस दिन सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच 148.5 मिमी बारिश दर्ज की।

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ये भी बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून आज राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के शेष भागों में और आगे बढ़ गया। इस प्रकार इसने दो जुलाई 2024 तक ही पूरे देश को कवर कर लिया, जबकि यह सामान्य रूप से आठ जुलाई तक पूरे देश में पहुंचता है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि जुलाई में भारत में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है तथा भारी वर्षा के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और देश के मध्य भाग में नदी घाटियों में बाढ़ आने की आशंका है।

Web Title: Rolls Royce Ghost car stuck on the road in rain water people said ab to tractor lena padega

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे