CRIME: ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को फंसाते थे, पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार

By संदीप दाहिमा | Updated: June 1, 2025 17:58 IST2025-06-01T17:57:48+5:302025-06-01T17:58:49+5:30

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिये लोगों को फंसाकर कर कथित तौर पर लूटपाट करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Robbers used online dating apps to trap and loot victims 3 accused arrested in police encounter | CRIME: ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को फंसाते थे, पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार

CRIME: ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को फंसाते थे, पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार

HighlightsCRIME: ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को फंसाते थे, पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिये लोगों को फंसाकर कर कथित तौर पर लूटपाट करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात करीब दो बजकर 25 मिनट पर गश्त पर निकली पुलिस की एक टीम को सूचना मिली कि न्यू उस्मान नगर के पास हालिया लूटपाट में शामिल कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं और अगली आपराधिक गतिविधि की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां तीन लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें जांच के लिए रोका, तो वे पास के जंगल की ओर भागने लगे और पुलिस पर गोलीबारी की।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने जवाबी गोली चलाई जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को मौके से पकड़ लिया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान समीर (21), तरुण (23) और कुनाल शर्मा (23) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि समीर पहले भी लूट और मारपीट के दो मामलों में संलिप्त रहा है और इस संबंध में मानसरोवर पार्क थाना में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया, “पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हाल के लूटपाट के कई मामलों में संलिप्त रहे हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ‘डेटिंग ऐप्स’ के जरिये लोगों को फंसाते थे और फिर ‘डेट’ के बहाने बुलाकर लूटपाट करते थे।’’ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर अपराध और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के बयानों का सत्यापन किया जा रहा है और अन्य अनसुलझे मामलों से इनकी संलिप्ता की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण की जांच जारी है।

Web Title: Robbers used online dating apps to trap and loot victims 3 accused arrested in police encounter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे