फूट-फूटकर रोते हुए राखी सावंत ने ग्रेट खली से कहा, विदेशी महिला से मेरी प‌िटाई का बदला लो 

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 13, 2018 13:43 IST2018-11-13T13:36:55+5:302018-11-13T13:43:48+5:30

रविवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक दिवसीय सीडब्ल्यूई चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैम्पियनशिप के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था।

rakhi sawant urge to great khali for revenge wrestler fight | फूट-फूटकर रोते हुए राखी सावंत ने ग्रेट खली से कहा, विदेशी महिला से मेरी प‌िटाई का बदला लो 

फूट-फूटकर रोते हुए राखी सावंत ने ग्रेट खली से कहा, विदेशी महिला से मेरी प‌िटाई का बदला लो 

हरियाणा के पंचकूला में सीडल्ब्यूई चैंपियनशिप के दौरान राखी सावंत को विदेशी महिला रेसलर ने उठाकर पटक दिया था, जिसके बाद वह चोटिल हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह शाम एक होटल में पहुंचीं जहां वह संवाददाताओं से बातचीत के दौरान फूट-फूटकर रोने लगीं।

अपना दर्द बयां करते हुए राखी सावंत ने कहा, 'यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। अगर वह मर भी गईं तो भी लोगों को यही लगेगा।' वहीं, जिस समय राखी पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं उस समय उनके बगल में रेसलर ग्रेट खली बैठे हुए थे। 

राखी ने ग्रेट खली से कहा, 'मेरी पिटाई का बदला लो, तुम्हारे पास जो भी महिला रेसलर है उसको विदेशी महिला के मुकाबले में उतारो और पिटाई करो। अब मुझे विदेशी महिलाओं से डर लगने लगा है।'

क्या है मामला?

आपदको बता दें, रविवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक दिवसीय सीडब्ल्यूई चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैम्पियनशिप के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। द ग्रेट खली समेत कई जाने-माने रेसलर पहुंचे हुए थे। इस दौरान महिला रेसलर रोबेल ने पंचकूला की महिलाओं को मुकाबले के लिए ललकारा। रोबेल की चुनौती पर राखी सावंत ने उन्हें ललकारा और रिंग के अंदर पहुंच गईं।

राखी सावंत ने रोबेल के सामने एक गाने पर डांस की शर्त रखी। दोनों महिलाओं ने रिंग के अंदर की डांस करना शुरू कर दिया लेकिन जैसे ही डांस खत्म हुआ रोबेल ने राखी को उठाकर रिंग में पटक दिया। राखी सावंत की कमर में चोट लगी और वो दर्द से कराह उठीं। गाना बजता रहा और राखी दर्द से कराहती रिंग के अंदर ही पड़ी रहीं।

Web Title: rakhi sawant urge to great khali for revenge wrestler fight

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे