राफेल डील को लेकर ट्विटर पर बीजेपी-कांग्रेस ने दिनभर खेला 'चोर-चोर', छाए रहे ये हैशटैग

By धीरज पाल | Published: September 22, 2018 07:55 PM2018-09-22T19:55:32+5:302018-09-22T19:55:32+5:30

बता दें कि राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साध रही है। 

Rafale Deal BJP-Congress playing "chor-chor" on twitter rahul ghandhi PM modi | राफेल डील को लेकर ट्विटर पर बीजेपी-कांग्रेस ने दिनभर खेला 'चोर-चोर', छाए रहे ये हैशटैग

राफेल डील को लेकर ट्विटर पर बीजेपी-कांग्रेस ने दिनभर खेला 'चोर-चोर', छाए रहे ये हैशटैग

नई दिल्ली, 22 सितंबर: राफेल डील को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाधी ने नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने हमारे प्रधानमंत्री को चोर और धोखेबाज बताया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने हमारे देश पर सवाल उठाया है। मैं चाहता हूं कि पीएम सफाई दें। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारा चौकीदार चोर है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर पूरे दिन यह मुद्दा छाया रहा। सोशल मीडिया पर राहुल के बयान को लेकर दो चीजें ट्रेंड में रहीं। पहला #RahulKaPuraKhandanChor यानी "राहुल गांधी का पूरा खानदान चोर है" तो दूसरी ओर #Mera_PM_Chor_Hai यानी मेरा पीएम चोर है।

इन दोनों हैशटैग के अलावा राफेल डील का मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया रहा। #RafaleModiKaKhel और #RafaelDeal। बता दें कि  #RahulKaPuraKhandanChor जो ट्विटर के नंबर ट्रेंडिग पर रहा वहीं,#Mera_PM_Chor_Hai दूसरे नंबर पर रहा। दोनों पर लोगों ने जमकर राहुल गांधी और पीएम मोदी पर निशाना साधा और कई मीम्स भी बनाएं। इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने हाथों पर लिखा कि मेरा पीएम चोर है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी ने भारत को लूटा है। वह अपने दोस्तों जैसे अंबानी और अदानी जैसे लोगों के लिए सरकार चलाते हैं। लोग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। 


एक यूजर ने लिखा कि यह काफी शर्मनाक है लेकिन सत्य है। 


इसके बाद एक यूजर ने कहा कि एक टी-शर्ट की फोटो शेयर की है जिसके पीछे हिंदी और अंग्रेजी में लिखा है कि देश का चौकीदार चोर है। 


वहीं, #RahulKaPuraKhandanChor को लेकर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर खूब तंज कसे हैं। बीजेपी आईटी सेल के इंचार्च अमित मालवीय ने राजीव गांधी को चोर बताया है। 


बता दें कि राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साध रही है। 

Web Title: Rafale Deal BJP-Congress playing "chor-chor" on twitter rahul ghandhi PM modi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे