चुनावी नतीजों के साथ ही उम्मीदवार के निकले आंसू, हार नहीं ये थी रोने की वजह, वीडियो वायरल
By रजनीश | Updated: May 25, 2019 11:28 IST2019-05-25T11:28:37+5:302019-05-25T11:28:37+5:30
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपको सिर्फ पांच वोट मिले हैं, इस पर उन्होंने कहा, सर मेरे परिवार से नौ वोट हैं लेकिन मुझे सिर्फ पांच मिले।

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट
लोकसभा चुनाव 2019 में पंजाब से एक निर्दलीय कैंडीडेट नीतू शटर्न वाला ने चुनाव लड़ा। 23 मई को जब चुनाव नतीजे आए वह फूट-फूट कर रोने लगे। उनके रोने का कारण हैरानी भरा है। वह रोया इसलिए नहीं कि चुनाव में उसे हार मिली। उनके रोने की वजह अपनों से मिला धोखा था। उम्मीदवार के मुताबिक उसके घर में नौ सदस्य हैं इसके बावजूद उसे सिर्फ पांच ही वोट मिले।
जालंधर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले नीतू शटर्न ने कैमरे के सामने कहा कि उनके घरवालों ने उन्हें धोखा दिया है। उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप भी लगाया। नीतू का यह वीडियो वायरल हो गया।
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपको सिर्फ पांच वोट मिले हैं, इस पर उन्होंने कहा, सर मेरे परिवार से नौ वोट हैं लेकिन मुझे सिर्फ पांच मिले।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके परिवार ने उन्हें वोट नहीं दिया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, नहीं सर, उन्होंने वोट देने में ईमानदारी नहीं दिखाई।