Pune Pub Condom: कंडोम और ओआरएस घोल के पैकेट?, पुणे पब ने नए साल की पार्टी पर भेजा निमंत्रण वायरल, देखें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2024 06:00 IST2024-12-31T05:59:33+5:302024-12-31T06:00:16+5:30
Pune Pub Condom: महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने सोमवार को कहा कि हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं हैं।

सांकेतिक फोटो
Pune Pub Condom: पुणे के एक पब में नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी के निमंत्रण के साथ कथित तौर पर कंडोम और ओआरएस घोल के पैकेट भेजे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आमंत्रित लोगों के बयान दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और कंडोम व ओआरएस घोल के पैकेट की तस्वीरों के साथ निमंत्रण वायरल होने के बाद पब के प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने सोमवार को कहा, ‘‘हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं हैं।
हालांकि, युवाओं को आकर्षित करने के लिए इस तरह की मार्केटिंग रणनीति पुणे शहर की परंपराओं के खिलाफ है। हम पुलिस से पब प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को शिकायत मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई आमंत्रित लोगों के बयान दर्ज किए हैं।’’