प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी अपना जन्मदिन मनाने के लिए आज गुजरात के दौरे पर हैं। यहां वह अपनी मां हीराबेन से भी मिलने जाएंगे। अपने दिन के कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित बटरफ्लाई गार्डन का भी दौरा किया। जिस दौरान पीएम मोदी ने बैग में बंद तितलियों को आजाद किया। तितलियों को उड़ाते वक्त पीएम मोदी काफी मुस्कुरा रहे थे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। केवड़िया में एक कार्यक्रम को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही कुछ लोगों ने तो उन्हें बधाई दी।
वहीं इस वीडियो पर कुछ लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि आखिर इन तितलियों को बैग में बंद करके रखा ही क्यों गया था।
पीएम मोदी के जन्मदिन का प्लान
नरेन्द्र मोदी का दिन आज बहुत व्यस्त है और वह अधिकतर समय गुजरात में रहेंगे। वह नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध जाएंगे और ‘‘नमामि नर्मदे’’ उत्सव की शुरुआत करेंगे। नर्मदा का जल पहली बार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। वह केवडिया में बांध स्थल पर जाने के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और बांध के निकट जारी विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे। वह केवडिया के निकट गरुड़ेश्वर गांव में भगवान दत्तात्रेय मंदिर जा सकते हैं। मोदी ने पिछले साल अपने 68वें जन्मदिन पर अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ समय बिताया था और इसके बाद उन्होंने वहां काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रार्थना की थी।