वीडियो: चलती ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिस वाले ने टीटीई को दी धमकी- की हाथापाई, कहा- गाड़ी के नीचे फेंक दूंगा तुम्हें

By आजाद खान | Published: March 13, 2023 08:49 AM2023-03-13T08:49:29+5:302023-03-13T09:19:54+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि बिना टिकट सफर कर रहे पुलिस वाले ने टीटीई को धमकाया है और फिर उसके साथ चलती ट्रेन में हाथापाई की है।

Policemen traveling without ticket moving train threatened TTE said Your father car is there I will throw it down | वीडियो: चलती ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिस वाले ने टीटीई को दी धमकी- की हाथापाई, कहा- गाड़ी के नीचे फेंक दूंगा तुम्हें

फोटो सोर्स: Twitter @singhrajesh99

Highlightsसोशल मीडिया पर एक पुलिस वाले द्वारा टीटीई को धमकाने का वीडियो सामने आया है।वीडियो में पुलिस वाला टीटीई के संग हाथापाई भी करते हुए दिख रहा है। यही नहीं पुलिसकर्मी द्वारा टीटीई को ट्रेन के नीचे फेंक देने की भी बात कही गई है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नवोदित पत्रकार द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कथित तौर पर वर्दी में कुछ पुलिस वाले ट्रेन में ही टीटीई से भिड़ते हुए दिखाई दिए है। वीडियो ट्वीट के अनुसार, यह घटना अमरनाथ एक्सप्रेस में उस वक्त घटी जब बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिस वालों से टीटीई ने टिकट के लिए कहा था। 

ऐसे में पुलिस वाले और टीटीई के बीच ट्रेन में ही खूब कहासुनी हुई है और पुलिस द्वारा कथित तौर पर टीटीई को अपशब्द भी कहे गए है। ऐसे में इस वीडियो ट्वीट को न केवल रेलवे बल्कि पुलिस विभाग को भी टैग किया गया है।

वीडियो में क्या दिखा

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि कथित अमरनाथ एक्सप्रेस में पुलिस वाले और टीटीई आपस में ही भिड़ गए है। वीडियो में कुछ पुलिस वालों को देखा गया है जो बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रहे है और टीटीई द्वारा टिकट दिखाने की बात पर उस से लड़ जाते है और रेलवे अधिकारी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते है। 

यही नहीं वीडियो में पुलिस वालों द्वारा टीटीई को डांटते और धमकाते हुए भी देखा गया है और घटना के दौरान रेलवे कर्मचारी के शरीर में हाथ भी लगाते हुए देखा गया है। इसके अलावा पुलिस वालों को टीटीई को चुप रहने को गया है और साथ में चेतावनी भी दी कि "मैं तुम्हें ट्रेन के नीचे फेंक दूंगा।" वीडियो के अंत में पुलिस वालों द्वारा टीटीई को यह भी कहते हुए सुना गया है कि भारतीय रेलवे उसके पिता की संपत्ति (बाप की गाड़ी) है क्या।

टीटीई कहता रह गया-यह मेरा कर्तव्य है

हालांकि इस पूरी घटना में टीटीई ने साहस दिखाते हुए पुलिस वालों से लड़ा है और उनके द्वारा दी गई धमकी और अपशब्द का जवाब भी दिया है। टीटीई को यह कहते हुए सुना गया है कि टिकट मांगना मेरा कर्तव्य है। इस वीडियो को राजेश सिंह (@singhrajesh99) नामक एक नवोदित पत्रकार द्वारा शेयर किया गया है जो घटना के समय ट्रेन में सवार था और दावा है कि उसने ही घटना को कैमरे में कैद किया है। 

वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार ने लिखा है कि "यह घटना दिनांक 10-03-2023 की है जब मैं भागलपुर से जम्मूतवी को जाने वाली अमरनाथ express में यात्रा कर रहा था, किस तरह से @Uppolice AC coach में बिना टिकट यात्रा कर TTE से बद्दतमीजी और हाथापाई कर रहे हैं!"
 

Web Title: Policemen traveling without ticket moving train threatened TTE said Your father car is there I will throw it down

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे