Bharat Drone Mahotsav 2022: भारत ड्रोन महोत्सव में ड्रोन उड़ाते नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2022 04:32 PM2022-05-27T16:32:36+5:302022-05-27T16:32:36+5:30

पीएम मोदी मोदी के दोनों हाथ ड्रोन के रिमोट कंट्रोल पर थे तो नजरें आकाश में उड़ रहे ड्रोन पर थीं। इसके बाद जब पीएम मोदी ने ड्रोन की सेफ लैंडिंग कराई तो दोनों मंत्रियों ने तालियां भी बजाई।  

PM Narendra Modi tried his hand at flying a drone during the inauguration of two-day Bharat Drone Mahotsav 2022 | Bharat Drone Mahotsav 2022: भारत ड्रोन महोत्सव में ड्रोन उड़ाते नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो

Bharat Drone Mahotsav 2022: भारत ड्रोन महोत्सव में ड्रोन उड़ाते नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो

Highlightsपीएम मोदी ने भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का किया उद्घाटनकहा- भारत में रोजगार सृजन का एक उभरता हुआ बड़ा सेक्टर 27 और 28 मई तक दिल्ली के प्रगति मैदान में चलेगा ड्रोन महोत्सव

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में ड्रोन उड़ाते हुए नजर आए। दरअसल, पीएम मोदी शुक्रवार को देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ड्रोन उड़ाने में अपना हाथ आजमाया। 

इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियां और वीके सिंह मौजूद थे। पीएम मोदी मोदी के दोनों हाथ ड्रोन के रिमोट कंट्रोल पर थे तो नजरें आकाश में उड़ रहे ड्रोन पर थीं। इसके बाद जब पीएम मोदी ने ड्रोन की सेफ लैंडिंग कराई तो दोनों मंत्रियों ने तालियां भी बजाई।  

ड्रोन महोत्सव में पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन टेक्नॉलॉजी को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वो अद्भुत है। ये जो ऊर्जा नज़र आ रही है, वो भारत में ड्रोन सर्विस और ड्रोन आधारित इंडस्ट्री की लंबी छलांग का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा, ये भारत में रोजगार सृजन के एक उभरते हुए बड़े सेक्टर की संभावनाएं दिखाती है।

आपको बता दें कि भारत ड्रोन महोत्सव 2022, 27 और 28 मई तक दिल्ली के प्रगति मैदान पर चलेगा। ड्रोन महोत्सव में सरकारी अधिकारी, विदेशी राजनयिक, सशस्त्र बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, प्राइवेट कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप समेत 1,600 से ज्‍यादा डेलिगेट्स हिस्‍सा ले रहे हैं।

आपको बता दें कि भारत में ड्रोन का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इस महोत्सव में आने वाले लोगों को ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट के लिए वर्चुअल अवॉर्ड, प्रोडक्ट लॉन्च, पैनल डिस्कशन, फ्लाइंग डेमोंस्ट्रेशन, मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी प्रोटोटाइप का डिस्प्ले और दूसरी चीजें देखने को मिलेंगी।

Web Title: PM Narendra Modi tried his hand at flying a drone during the inauguration of two-day Bharat Drone Mahotsav 2022

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे