जब पीएम मोदी थे साधारण कार्यकर्ता, सोशल मीडिया पर 80 के दशक की तस्वीर हो रही है वायरल

By पल्लवी कुमारी | Published: August 30, 2018 03:59 PM2018-08-30T15:59:33+5:302018-08-30T15:59:33+5:30

पीएम नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पीएम मोदी के ट्विटर 43.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

PM Narendra Modi old photos 1980 viral on social media | जब पीएम मोदी थे साधारण कार्यकर्ता, सोशल मीडिया पर 80 के दशक की तस्वीर हो रही है वायरल

जब पीएम मोदी थे साधारण कार्यकर्ता, सोशल मीडिया पर 80 के दशक की तस्वीर हो रही है वायरल

नई दिल्ली, 30 अगस्त: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है। यहां आपको कई बार ऐसी चीजें भी देखने को मिलती है, जो आपने सोचा तक नहीं आता है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वायरल हो रही है। 

ये तस्वीर 1980 की है, जब पीएम मोदी सिर्फ एक संघ के मामूली से कार्यकर्ता थे। जब उनकी पहचान किसी को नहीं पता थी। इस तस्वीर को ट्विटर पर इतिहास और पुरानी तस्वीरों को शेयर करने वाली indianhistorypics के नाम से फेमस पेज ने पोस्ट की है। 


इस तस्वीर में पीएम मोदी भगवा रंग और सफेद कुर्ते में कहीं भाषण देते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये तस्वीर कहां ली गई , इसका पता नहीं चल पाया है। बता दें कि पीएम मोदी देश के सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले प्रधानमंत्री में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पीएम मोदी के ट्विटर 43.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। नरेन्द्र मोदी देश के 14वां प्रधानमंत्री हैं। मोदी चार बार  2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। मोदी ने स्कूल के वक्त ही संघ से जुड़ गए थे। 1971 में मोदी आरएसएस के लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए। 1985 में उन्होंने ने बीजेपी ज्वाइन किया था। 

बता दें कि हाल ही में इंडिया टुडे -कार्वी के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 सर्वे के मुताबिक नरेंद्र मोदी आज तक के देश के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। इस सर्वे में देश के पिछले सभी प्रधानमंत्रियों की तुलना में नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और उनको देश का बेस्ट पीएम बताया गया है। इस सर्वे में दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी और तीसरे नंबर पर अटल बिहारी वाजपेयी हैं।  सर्वे के मुताबिक, देश के 26 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को आज तक के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री बताया है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 20 फीसदी लोगों ने बेस्ट पीएम बताया है। अटल बिहारी वाजपेयी को देश की 12 फीसदी जनता ने सर्वोतम पीएम माना है। 

Web Title: PM Narendra Modi old photos 1980 viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे